राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर कलम पूजा बिश्नोई की
राजस्थान क्रिकेट इतिहास कीं सब से बड़ी खबर……
राजस्थान कें जोधपुर के एक युवा गेंद बाज रवि बिश्नोई कें साथ हुआ आज तक का क्रिकेट इतिहास का सब से बड़ा भेद भाव , रवि बिश्नोई भारतीय स्तर के सब से युवा गेंद बाज हैं और उन होंनें भारत के लिये शानदार क्रिकेट खेला और अपना सब कुछ दिया
लेकिन राजस्थान में RCA राजस्थान क्रिकेट ऐसोसियन के अध्यक्ष श्रीमान वैभव जीं गहलोत के राजनैतिक भेदभाव के कारण रवि बिश्नोई कों रणजी मैच तक नहीं खेला रहें हैं तथा बिना किसी करण उन को रणजी 2022-2023 बस 6 में से एक मैच खेलने का मौक़ा दिया गेया
वैभव गहलोत जीं ने जोधपुर क्रिकेट ग्राउंड तों आप ने बना लिया लेकिन आप जोधपुर के युवा के साथ ये जो भेदभाव किया वो आप कों राजनीती में शोभा नहीं देता हैं
वैभव गहलोत के RCA अध्यक्ष बनने के बाद से जोधपुर से किशोर भी स्तर पर आप ने कोई भीं युवा कोर खेलने का मौक़ा नहीं दिया…. रवि बिश्नोई तों आप के अध्यक्ष बनने से पहले हीं राजस्थान कें लिये खेल लिया…
आप वैभव जीं जोधपुर के आप का मैंदान जोधपुर का और सब से बड़ी बात युवा रवि बिश्नोई जोधपुर के और आज मैच भी जोधपुर में तब भीं आप उन को मैच में नहीं खेलने दे रहें हों…..यें आप नें बहुत गंदा खेल खेला हैं….
आप अपनी रणनीति के लिए किसी के भविष्य के साथ नहीं खेल सकते हों…..
जोधपुर कों ना तों ऐसा ग्राउण्ड चाहिए और ना ही वैभव गहलोत जैसा अध्यक्ष चाहिए जो जोधपुर का हों कर उन जोधपुर का ना हों सका
CM साहब अशोक जीं अपने धृतराष्ट्र पुत्र प्रेम कीं आंखों से पट्टी हटाओ और जोधपुर का क्रिकेट बचाओ Ravi Bishnoi
यह जानकारी पूजा बिश्नोई ने शेयर की अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर
एक टिप्पणी भेजें