कांगो में दी बाड़मेर के बिश्नोई ने शहादत, अब मिला यूएन मेडल

सांवलाराम विश्नोई ने बाड़मेर का बढ़ाया मान- डीआइजी भट्टी

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर बाड़मेर. बाड़मेर के वीर सपूत सांवलाराम बिश्नोई ने अपना सर्वोच बलिदान देकर भारत के साथ-साथ कांगो के लोगों का भी गौरव बढाया। संयुक्त राष्ट्र संघ से उन्हें मरणोपरांत यूएन मेडल मिलना गर्व की बात है। साथ ही बीएसएफ की 83वीं वाहिनी द्वारा बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए बॉर्डर क्षेत्र में कबड्डी और खो-खो की लीग करवाना काबिले तारीफ है। इस तरह के आयोजनों से ही बीएसएफ और आमजन में सामंजस्य स्थापित होगा । उक्त उद्गार राबाउमावि साता में आयोजित यूएन मेडल समारोह और खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बीएसएफ बाड़मेर के उपमहानिरीक्षक प्रीतपालसिंह भट्टी ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। 83वीं वाहिनी के कमांडेंट एम पी सिंह ने बताया कि 26 जुलाई 2022 को कांगो में वीर गति को प्राप्त हुए सांवलाराम बिश्नोई को यूएन मेडल मिला था, उसको सोमवार को साता में वीरांगना को पूरे गरिमामय कार्यक्रम में प्रदान किया गया ।

Post a Comment

और नया पुराने