राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर पत्रकार पूनमचंद विश्नोई ओसियां सिरमण्डी में छाई शोक की लहर ओसियां उपखंड क्षेत्र के रावत बेरा सिरमण्डी निवासी सामाजिक पंच श्री जम्भेश्वर बिश्नोई ट्रस्ट ओसियां के ट्रस्टी पुरखाराम गोदारा का हृदयगति रुकने से मंगलवार तड़के निधन हो गया। गोदारा के निधन से ओसियां सहित आस पास के गांवों में शोक की लहर दौड़ गई। गोदारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता होने के साथ साथ पूर्व पंचायत समिति सदस्य व वर्तमान में सिरमण्डी ग्राम पंचायत के उप सरपंच प्रतिनिधि भी थे।
लम्बे समय से राजनीतिक व सामाजिक कार्यों से जुड़े होने के कारण उनके अंतिम संस्कार में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। उनके निधन पर पूर्व सांसद जसवंत सिंह बिश्नोई,बिश्नोई महासभा के जिला प्रधान नारायणराम डाबड़ी,भाजपा जिलाध्यक्ष जगराम बिश्नोई, उप जिला प्रमुख विक्रम सिंह बिश्नोई, पूर्व ट्रस्ट अध्यक्ष कानाराम लेगा, ट्रस्ट अध्यक्ष सोनाराम सारण, सिरमण्डी सरपंच हनुमानाराम बिश्नोई, भागीरथ बेनीवाल, शंकरलाल माचरा, राकेश माचरा, सहीराम सियाक, ओमप्रकाश तापू, अशोक बिश्नोई, अर्जुनराम जाणी, सोमराज खावा, सुरताराम माचरा, पूनमचंद गोदारा, ओमप्रकाश गोदारा, हरदास राम काकड़, जगदीश जाणी, रामनिवास हाणियाँ, मोहनराम सोऊ, बुधाराम सोऊ, केवलराम, श्रवण सारण, भागीरथ ईराम, हरसुख राम बोला, महेंद्र बोला, चैनसुख गोदारा सहित बिश्नोई समाज के गणमान्य लोगों के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने भी गोदारा के पुत्र जेताराम व मांगीलाल के साथ ही भाई नरसिंगाराम, बिड़दाराम, भगवानाराम, नरुराम, जगमालराम को सांत्वना देते हुए गहरा शोक प्रकट किया है।
एक टिप्पणी भेजें