राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर बिश्नोई टाइगर फोर्स के अध्यक्ष रामपाल भवाद ने अपनी फेसबुक पोस्ट करते हुऐ लिखा सदियों से इतने हमलों को झेलने के बावजूद तथा तमाम षडयंत्रों के बावजूद भी..!!! अन्दर और बाहर दोनों हमलों से जूझते हुए अगर पिछले करीब 535 सालों से बिश्नोईज्म व बिश्नोई चट्टान की तरह मजबूती से खड़ा है तो वह किसी के बल पर नहीं बल्कि हमारी बिश्नोई जनता की ताकत के बल पर है। जब तक आपकी यह आस्था गुरु जम्भेश्वर भगवान व समाज के प्रति बनी रहेगी। अपने राष्ट्र के प्रति बनी रहेगी। दुनिया की कोई ताकत बिश्नोई समाज का बाल बांका नहीं कर पायेगी।
इस समाज को किसी अन्य मंचों से तथाकथित सर्टिफिकेट लेने की कोई आवश्यकता नहीं रहनी चाहिए। जो बिश्नोई या उसके बिश्नोईज्म पर प्रहार करेगा उसको महाप्रलय का सामना करना पड़ेगा और वो इस महाप्रलय की चपेट में आयेगा। इसके बारे में कोई किसी को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। इसलिए बिश्नोई बंधुओं आप सबसे आह्वान करूंगा कि बिश्नोई समाज को अपराध बोध के इन तथाकथित षड्यंत्रों से बाहर निकाल कर आप सब कानून को साथ लेकर अपने जनसमर्थन (वोट) को पहचाने।
रामपाल भवाद अध्यक्ष बिश्नोई टाईगर्स फोर्स संस्थान
एक टिप्पणी भेजें