पर्यावरण संरक्षण एवं जीवरक्षा क्षेत्र में भंवरलाल भादू को सम्मानित किया

बाड़मेर गौरव सम्मान समारोह आयोजित हुआ

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाड़मेर टीम बाड़मेर की ओर से गुरुवार बाड़मेर गौरव सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जम्भेश्वर वाइल्डलाइफ एनवायरमेंट सोसायटी जिला संयोजक भंवरलाल भादू पर्यावरण एवं जीवरक्षा संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने पर बाड़मेर गौरव सम्मान अवार्ड से नवाजा गया।भादू लम्बे समय से  पर्यावरण संरक्षण एवं वन्य जीवों का बचाव,उपचार व पुनर्वास के कार्य में हमेशा सराहनीय कार्य किया।घायल बेजूबानो रेस्क्यू करवाने व साथ ही शिकारियों के खिलाफ मुहिम चलाकर वन विभाग का हमेशा सहयोग किया। करीब एक दशक से बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर आदि जिलों में सक्रिय भूमिका निभाई ओर तकरीबन पांच सौ से अधिक वन्य जीवों की जान बचा चुके हैं ओर निरंतर वृक्षारोपण कार्य से आमजन में जागरूकता अभियान चलाया।व थार रेगिस्तान में विलुप्त हो रही चिंकारा,गोडावण सहित अनेकों प्रजातियों को बचाने में प्रयासरत हैं शिकार प्रकरणों को लेकर वन विभाग टीम के साथ मिलकर शिकारियों को पकड़वा कर सलाखों तक पहुंचाया।इसी वजह से ज़िले भर में शिकारियों में भय पैदा हुआ और शिकार प्रकरणों में भारी कमी आई। भंवरलाल भादू को गुरुवार बाड़मेर गौरव सम्मान अवार्ड देकर सम्मानित किया गया, समारोह के मुख्य अतिथि जोधपुर संभागीय आयुक्त कैलाशचंद्र मीणा,श्रम विभाग एवं जिले प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई मोमेंटो, प्रशस्ति-पत्र, जिला कलेक्टर लोक बंधु ने शाल ओढ़ाकर,व पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने माल्यार्पण कर बहुमान किया। समारोह में बाड़मेर विधायक गो सेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति दीपक माली, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी सहित जिले के गणमान्य नागरिकों जनप्रतिनिधियों की गरीमामय उपस्थिति रही।ओर सैकड़ों की संख्या में बाड़मेर शहर दुर-दराज से ग्रामीण क्षेत्रों से आए मेहमान समारोह में मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने