राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना वन्य जीव पर्यावरण संरक्षण को एक दशक से सक्रिय रहे भंवरलाल भादू को बाड़मेर गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह 19 जनवरी को आयोजित होगा जिसमें जोधपुर संभागीय आयुक्त कैलाशचंद्र मीणा, जिला कलेक्टर लोक बंधु, पुलिस कप्तान दीपक भार्गव, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्र सिंह पुरोहित, बाड़मेर विधायक राजस्थान गो सेवा आयोग अध्यक्ष मेवाराम जैन,डा. प्रियंका चौधरी निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार,दीपक माली सभापति नगर परिषद बाड़मेर, अनिल सूद निदेशक साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड बाड़मेर सहित गणमान्य नागरिकों को की उपस्थिति में संभागीय आयुक्त द्वारा भंवरलाल भादू को बाड़मेर गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
भादू लम्बे समय से वन्य जीवों को बचाने व पर्यावरण संरक्षण को लेकर सक्रिय रहकर कार्य कर रहे हैं अब तक पांच सौ से अधिक वन्य जीवों की जान बचा चुके हैं और ज़िले में एक मिसाल बने हुए हैं।गत वर्ष 26 जनवरी 2022 को जिला कलेक्टर वन मंत्री द्वारा भी जिला स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है।साथ हाल ही मुकाम मेले में महामहिम उपराष्ट्रपति की की उपस्थिति में विश्नोई समाज की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय विश्नोई महासभा द्वारा सम्मानित किया गया। इससे पहले भादू के निस्वार्थ सेवा भाव से प्रभावित होकर जोधपुर महाराजा गजेसिह ने भी सम्मानित किया। साथ ही अनेकों जगह इनके द्वारा किए गए कार्यों को लेकर सामाजिक संगठनों द्वारा भी सम्मान किया जा चुका है। भंवरलाल भादू मूलतः धोरीमन्ना तहसील के मीठङा खुर्द गांव निवासी हैं। गांव का नाम रोशन करने पर सरपंच मीरा चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि भींयाराम भूकर, सरपंच संघ ब्लाक अध्यक्ष लोलो कि बेरी युवा सरपंच रामाराम बेनिवाल, धोरीमन्ना ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रियंका कुलदीप,बीसुका सदस्य दिनेश कुलदीप सहित जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों ने भादू को फोन कर बधाई दी।
एक टिप्पणी भेजें