राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना आधुनिकता के चकाचक में भले ही लोगों में बदलाव आ गया हो,लेकिन आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जो अपनी सभ्यता और संस्कृति को बनाए रखे हुए हैं। बदलते परिवेश में लोगों की संस्कृति और उनके रहन-सहन में बदलाव आ गया है।लेकिन मंगलवार को एक अलग ही उदाहरण देखने को मिला दरअसल, कुम्हारों की बेरी निवासी भीखाराम गोदारा ने अपना जन्म दिवस अपनी पंचायत मुख्यालय पर बेसहारा गौवंश को गुड़ खिलाकर मनाया। उन्होंने अपने जन्मदिवस पर भुणिया श्री कामधेनु गौशाला में लापसी बनाकर खिलाई। गायों को लापसी खिलाकर जन्मदिन मनाया।उन्होंने बताया कि लोग आजकल अलग-अलग तौर तरीके अपनाकर जन्मदिन मनाते हैं।लेकिन बेजुबान और गौ माता की सेवा कर मनाना एक सौभाग्यशाली व्यक्ति की पहचान होती है।गोदारा के जन्म दिवस पर देश प्रदेश के लोगों ने शुभकामनाएं दी। इस मौके पर भूणिया सरपंच प्रतिनिधि रूपचंद गर्ग, ठेकेदार बलरामसिंह, वेटेनरी सुरेश चौधरी,कालूराम, व्यवस्थापक बुधाराम सियाक सहित कई लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें