राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना उपखण्ड की ग्राम पंचायत भीमथल मे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जाखङों की ढाणी मे कार्यरत अध्यापक वीरमाराम बाना ने अपना जन्मदिन मां अमृता देवी वन्यजीव संरक्षण संस्थान कातरला जाकर मूक प्राणियों को हरा घास, चणा व फल फ्रूट खिलाकर जन्मदिन की खुशियां मनाई। इस दौरान अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रूपसिंह जाखङ ने कहा कि वन्य व वन्यजीव मानव जीवन के सहयोगी है इनका संरक्षण करना हम सबका दायित्व बनता है। पुरस्कृत शिक्षक फोरम जिला उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद विश्नोई ने इस अवसर पर कहा कि लोगों को इस तरह के कार्यों को अपनाने के लिए अनुरोध किया और कहा कि अपने परिवार व बच्चे के जन्मदिन के अवसर पर या किसी सेवा संस्थान जाकर उन्हें भोजन व कहीं भी पशु-पक्षी दिखाई दे तो उन्हें चारा-दाना डालना चाहिए।इस अवसर पर उपस्थित व्याख्याता शंकराराम बिश्नोई, संस्थान के व्यवस्थापक रामजीवन बेनीवाल, अध्यापक प्रवीण कुमार खिलेरी, घेवर बिश्नोई, जगदीश प्रसाद विश्नोई, दीपक वर्मा, अशोक चावला सहित अन्य ग्रामीणों ने बाना का धन्यवाद ज्ञापित किया।
एक टिप्पणी भेजें