राजेश बिश्नोई की फिरकी में फसे सिक्किम के बल्लेबाज, दोनों पारियों में झटके 9 विकेट
दिल्ली बिश्नोई समाचार पत्रकार सत्यनारायण सोढा शिलांग में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में मेघालय ने सिक्किम को 10 विकेट से हरा दिया। प्लेट ग्रुप के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिक्किम की पूरी टीम पहली पारी में महज 140 रन पर ढेर हो गई, मेघालय की ओर से लेफ्ट आर्म स्पिनर राजेश बिश्नोई ने 28 रन देकर 4 विकेट झटके।
जवाब में मेघालय की पहली पारी भी सिर्फ 153 रन पर सिमट गई जिसमें राजेश बिश्नोई ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में फिरकी गेंदबाज बिश्नोई सामने सिक्किम ने सिर्फ 90 रन पर अपने घुटने टेक दिए इस पारी में राजेश बिश्नोई ने 5 विकेट झटके। मैच की चौथी पारी में मेघालय ने 78 रन की साधारण चुनौती बगैर किसी नुकसान के हासिल कर ली। इस मैच में 9 विकेट लेने वाले राजेश बिश्नोई को उनके ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। बिश्नोई ने अपने पहले मैच में मिजोरम के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट लेकर मेघालय की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बिश्नोई अब तक दो मैच में 18 विकेट ले चूके हैं जो इस रणजी सत्र के अब तक सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
एक टिप्पणी भेजें