बिश्नोई की घातक गेंदबाजी की बदौलत मेघालय की लगातार तीसरी जीत

अब तक तीन मैचों में 26 विकेट लेकर इस सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने बिश्नोई 

लगातार दुसरे मैंच में भी मैन ऑफ द मैच रहे बिश्नोई

दिल्ली बिश्नोई समाचार पत्रकार सत्यनारायण सोढा शिलांग में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में मेघालय ने बिहार को 4 विकेट से हरा दिया। प्लेट ग्रुप के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार की पूरी टीम पहली पारी में महज 264 रन पर ढेर हो गई, मेघालय की ओर से लेफ्ट आर्म स्पिनर राजेश बिश्नोई ने 60 रन देकर 6 विकेट झटके। जवाब में मेघालय की पहली पारी भी सिर्फ 167 रन पर सिमट गई जिसमें राजेश बिश्नोई ने 14  रन भी  बनाए। वहीं दूसरी पारी में बिहार 99 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। गेंदबाज बिश्नोई  ने दूसरी पारी में भी महत्वपूर्ण 2 विकेट लिए। इन दोनों पारियों में राजेश बिश्नोई ने कुल 8 विकेट झटके। मैच की चौथी पारी में मेघालय ने 197  रन की साधारण चुनौती 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर ली। दूसरी पारी में बिश्नोई ने नाबाद महत्वपूर्ण 26 रन भी बनाए। इस मैच में ऑलराउंडर प्रदर्शन करने वाले वाले राजेश बिश्नोई को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पिछले मैच में भी बिश्नोई मैन ऑफ द मैच रहे थे।बिश्नोई ने इससे पहले दो मैचों में मिजोरम व सिक्किम के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 18 विकेट लेकर मेघालय की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बिश्नोई अब तक तीन मैच में 26 विकेट ले चूके हैं जो इस रणजी सत्र के अब तक सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
पिछले सत्र में भी राजेश बिश्नोई बिहार के खिलाफ मैन ऑफ द मैच रहे थे उस मैच में बिश्नोई ने 5 विकेट व शतक लगाकर आलराउंडर प्रर्दशन किया था।

Post a Comment

और नया पुराने