राजस्थान विश्नोई समाचार जोधपुर विश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र विश्नोई ने महासभा द्वारा लेटर पैड जारी करते हुए मुख्यमंत्री को लेटर लिखा। बिश्नोई ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने कल माता का थाना पुलिस थाना प्रकरण में समाज के युवाओं के साथ अन्याय किया उसकी जितनी निंदा करें उतनी कम है।
बजरी के परिवहन का झगड़ा था ऐसा कोई घृणित अपराध कारित नहीं किया था पुलिस प्रशासन ने आज से पहले इस प्रकार की कितनी कार्रवाई की है इस घटना से समाज में भारी रोष व्याप्त है। विश्नोई ने मुख्यमंत्री को लेटर लिखते हुए कहा कि दोषी पुलिस पर तुरंत कार्रवाई करें उन्हें निलंबित करें अन्यथा विश्नोई समाज को बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। अधिक जानकारी के लिऐ क्लिक करें
एक टिप्पणी भेजें