राजस्थान बिश्नोई समाचार दिल्ली दक्षिण पूर्व एशिया के हिंद चीन प्रायद्वीप के पूर्व भाग में स्थित वियतनाम देश की राजधानी हनोई में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन मैं राजस्थान से विश्नोई समाज के एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में जाजीवाल धोरा से स्वामी राजू महाराज वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे ।
समाजसेवी रामनिवास हांणियाँ ने बताया कि 10 दिवसीय कार्यक्रम के तहत 14 दिसंबर को जनतंत्र का भविष्य विषय पर प्रमुखता से अपनी बात रखेंगे। वियतनाम रवाना होने से पहले बिश्नोई समाज के गणमान्य लोगों मुंबई प्रवासी ओम प्रकाश जी कड़वासरा जगदीश जी सियाग राजेश पूनिया दिनेश जी वृक्षमित्र हरीराम बिश्नोई भी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें