राजस्थान बिश्नोई समाचार बीकानेर हर गांव का हर घर शिक्षित होने का सपना लेकर सामाजिक एवम शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे डेजर्ट 80 फाउंडेशन बज्जू के तत्वावधान में ग्रामीणों के सहयोग से बीकानेर जिले के नोखा के कुचोर अगुणी गांव में रविवार को ग्रामीण शिक्षा युवा संवाद एवम डॉ अशोक ढाका वाचनालय का उद्घाटन किया जाएगा धोरीमन्ना निवासी जोर्ड के पूर्व अध्यक्ष स्व डॉ अशोक ढाका की पुण्य स्मृति में डेजर्ट 80 फाउंडेशन की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचोर अगुणी में स्व डॉ अशोक ढाका वाचनालय का निर्माण कराया गया जिसके उद्घाटन समारोह के अवसर पर रविवार को प्रातः 9:30 बजे ग्रामीण शिक्षा युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बिहारीलाल बिश्नोई विधायक नोखा, देवेंद्र बिश्नोई आईपीएस, सुशील कुमार आईपीएस, राहुल मंडीवाल आईडीएएस, डॉ इंद्रा विश्नोई अध्यक्षा जाम्भानी साहित्य अकादमी, मोडाराम मेघवाल जिला प्रमुख बीकानेर, श्यामसुंदर बिश्नोई एसडीएम, अशोक धतरवाल एसडीएम, राजेंद्र बेनिवाल अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट, अभिषेक बिश्नोई, डॉ सुनील तेतरवाल मेडिकल ऑफिसर, आत्माराम नाई प्रधान नोखा, धनराज खीचड़ पूर्व सरपंच कुचोर, अनोपाराम मेघवाल आरटीएस, पूजा मेघवाल सरपंच कुचोर सहित विद्वान साथी युवाओं से संवाद करेगे
एक टिप्पणी भेजें