समराथल प्रतिभा खोज परीक्षा 28 को,ऑनलाइन आवेदन शुरू


बिश्नोई समाज के होनहार व जरूरतमंद छात्रों को निःशुल्क मिलेगी शिक्षा

पत्रकार सुरेश ढाका 

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर संघ लोक सेवा आयोग, राज्य लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए समाज के जरूरतमंद और होनहार विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें उच्च संस्थानों में पढ़ाने व अन्य सहयोग सहित मार्गदर्शन के लिए समराथल फाउंडेशन की ओर से प्रतिभा खोज परीक्षा 2022 का आयोजन 28 दिसंबर को होगा। जिसमें भाग लेने के लिए आवेदन ऑनलाइन भरवाए जाएंगे।

फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं बाड़मेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि फाउंडेशन सोसाइटी की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय पहल करते हुए सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए समराथल टैलेंट सर्च परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसमें राजस्थान के विश्नोई समाज के सभी प्रतिभावान व जरूरतमंद छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। परीक्षा में भाग लेने के लिए 1 से 15 दिसंबर के बीच आवेदन ऑनलाइन गूगल फॉर्म से भर सकते हैं। परीक्षा 28 दिसंबर को जोधपुर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। समराथल टैलेंट सर्च परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को उनकी जरूरत और योग्यता के अनुसार छात्रवृत्ति के साथ आर्थिक सहयोग दिया जाएगा। 

विद्यार्थी की पारिवारिक स्थिति के आंकलन और संस्था के कोष के अनुसार हर संभव मदद करने के साथ सीमित संख्या में जरूरतमंद होनार विद्यार्थियों को राज्य के प्रतिष्ठित संस्थानों में नि:शुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। वही जरूरतमंद होनहार विद्यार्थियों के प्रतिष्ठित संस्थानों में कोचिंग सुविधा के लिए फीस में रियायत, परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों के लिए संस्थान के पुस्तकालय में अध्ययन, मार्गदर्शन व फाउंडेशन के सदस्यों से मार्गदर्शन और मोटिवेशन भी किया जाएगा।
संस्थान के अध्यक्ष ने बताया कि संस्था शिक्षा के क्षेत्र में विगत 5 वर्षों से आईआईटी व नीट में समाज के छात्रों को राजस्थान के उत्कृष्ट कोचिंग संस्थानों में अध्ययन करवा रही है और पांच सालों में इसके बेहतरीन परिणाम आए हैं। इस परीक्षा के माध्यम से समाज के होनहार प्रतिभाओं को सिविल सर्विसेज के लिए रियायती दरों पर भारत के उच्च कोचिंग संस्थानों में कोचिंग करवाई जाती है। फाउंडेशन की ओर से हाल ही में अमृता देवी परिसर कुड़ी हाउसिंग बोर्ड में नवनिर्मित अत्याधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी में अध्ययन कैरियर गाइडेंस दिया जाएगा। कुछ चयनित छात्र-छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग भी दी जाएगी। शिक्षा का माध्यम द्विभाषी एवं बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र रहेगा। परीक्षा की विस्तृत जानकारी विभिन्न सोशल मीडिया माध्यम से व संस्था के कार्यालय से ली जा सकती है।


1. *समराथल फाउंडेशन परीक्षा दिनांक* 28 दिसम्बर 2022 

2. *समराथल  आवेदन की अंतिम तिथि* 15.12.2022 है 

3 *योग्यता* 
1st /2nd वर्ष  में अध्यनरत-12 वी में 75%
3rd वर्ष या आगे कोई प्रतिशत बाध्यता नही

4. *परीक्षा केंद्र* -जोधपुर

5. *आयु सीमा* -28 वर्ष (1 जनवरी 2023 तक)

6 *शुल्क* -100 रुपये मात्र

7. *सिलेबस* - RAS(Pre) स्तर 

8 *खाता विवरण* -

1.  NAME : SAMRATHAL FOUNDATION SOCIETY
2.  ACCOUNT NO. : *50406293607*
3.  PAN : AATAS8740B
4.  BANK : INDIAN BANK
5.  BRANCH : Jodhpur Branch, 803 Chopasani Road Jodhpur
6.  IFSC: IDIB000J619

कृपया निम्न लिंक पर जाकर आवेदन करे :-
Online Application form Link:


Post a Comment

और नया पुराने