शोभायात्रा के साथ जाम्भाणी हरिकथा का होगा आगाज
राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना उपखण्ड क्षेत्र के जालबेरी में बिश्नोई समाज का नवनिर्मित जम्भेश्वर मंदिर का सात दिवसीय कलशारोहण महोत्सव का आयोजन रविवार से शुरू होगा महोत्सव के आयोजन की तैयारीयो को लेकर शुक्रवार को जम्भेश्वर मंदिर परिसर में बैठक का आयोजन किया गया कार्यक्रम के तहत विशाल शोभायात्रा में 108 महिलाएं सिर पर कलश रख कर आगे चलेगी पीछे रथ पर संत डॉ गोवर्धनरामजी आचार्य सवार होंगे पीछे समाज के नर नारी एवम टैक्टर पर पर्यावरण सरंक्षण एवं 29 नियमो पर आधारित झांकिया सजी होगी शोभायात्रा गांव में घूम कर नवनिर्मित जम्भेश्वर मंदिर प्रांगण स्थित कथा स्थल पर पहुचेगी जहाँ पर बिश्नोई संत डॉ गोवर्धनरामजी आचार्य के मुखारबिंद से जाम्भाणी हरिकथा का आयोजन होगा।
शोभायात्रा का जगह जगह मार्ग पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया जाएगा सात दिन तक विराट जाम्भानी हरिकथा का आयोजन किया जाएगा जिसमे समाज के विद्वान संत आचार्य डॉ गोवर्धनरामजी शिक्षा शास्त्री एमए गोल्ड मेडलिस्ट कथा वाचन करेगे कार्यक्रम के तहत 23 दिसंबर रात्रि को विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा।
24 दिसंबर को प्रातः काल मे विशाल हवन एवं यज्ञ के साथ मंदिर का कलशारोहण होगा कलशारोहण के दौरान आचार्य संत डॉ गोवर्धनरामजी शिक्षा शास्त्री सहित बिश्नोई समाज के संत एवं श्रम मंत्री सुखराम बिश्नोई के मुख्य आतिथ्य एवं फलोदी विधायक पब्बाराम ढाका, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, लोहावट विधायक किशनाराम बिश्नोई, भाजपा प्रदेश मंत्री केके बिश्नोई, ओमप्रकाश बिश्नोई सीईओ बाड़मेर, पूर्व सांसद जसवन्तसिंह बिश्नोई, हीराराम बिश्नोई पूर्व विधायक सांचौर, अशोक बिश्नोई एसडीएम बीकानेर, डॉ बिष्णुराम बिश्नोई सीएमएचओ शिव, इंदुबाला बिश्नोई प्रधान धोरीमन्ना, गैनसिंह राणासर सरपंच सहित समाज के गणमान्य लोगों का सानिध्य प्राप्त होगा दोपहर को महा प्रसादी का आयोजन होगा
एक टिप्पणी भेजें