राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर हरियाणा के हिसार जिले के आदमपुर के नवनिर्वाचित विधायक भव्य बिश्नोई आज राजस्थान पहुंचें। दिल्ली से फ्लाइट से जोधपुर पहुंचे। आज जोधपुर में अपने समर्थकों और बिश्नोई समाज द्वारा उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रमाें में भाग लिया।
इसके बाद वे कल में बीकानेर में बिश्नोई समाज के धार्मिक स्थल मुकाम में माथा टेकेंगे। बता दे कि आदमपुर उप चुनाव के बाद वे अपनी जीत की मन्नत पूरी करने के लिए मुकाम में जाएंगे। मुकाम बिश्नोई समाज का पवित्र धार्मिक स्थल है।
भव्य के साथ उनकी माता रेणुका बिश्नोई पिता कुलदीप बिश्नोई भी कल मुकाम पहुंचे गेंद है। इससे पहले भव्य बिश्नोई आदमपुर उपचुनाव से करीब 1 महीना पहले मुकाम में मोथा टेकने पहुंचे थे। जोधपुर में उनके समर्थकों ने शहर में कई जगहों पर उनके सम्मान में होर्डिंग्स भी लगाए।
भव्य ने 15740 वोटों से जयप्रकाश को हराया
आदमपुर उप चुनाव में भाजपा के भव्य बिश्नोई ने कांग्रेस के जयप्रकाश को 15,740 वोटों से हराया। इस उपचुनाव में कुल 22 उम्मीदवारों में से 20 की जमानत जब्त हुई।
एक टिप्पणी भेजें