Haryana के मुख्यमंत्री Manohar Lal ने भव्य बिश्नोई को MLA बनने पर दी बधाई

हरियाणा बिश्नोई समाचार आदमपुर विधानसभा में हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई ने भारी मतों से जीत दर्ज की। इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भव्य विश्नोई को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आदमपुर में कमल खिलाकर भव्य जीत प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों, जनता के विश्वास और सभी कार्यकर्ताओं के परिश्रम की जीत है। मनोहर लाल ने कहा कि भव्य बिश्नोई के रूप में आदमपुर हल्के को अब एक युवा विधायक मिला है, जो क्षेत्र के विकास के लिए निश्चित रूप से कार्य करेगा। आदमपुर उपचुनाव में हमारे प्रत्याशी की जीत ने यह दिखा दिया है कि प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी की बिना भेदभाव के एक समान विकास करने की विचारधारा पर पुन: मुहर लगाई है। भव्य बिश्नोई की जीत पर मुख्यमंत्री ने कुलदीप बिश्नोई को भी बधाई व शुभकामनाएं दी।

हरियाणा में डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश की दशा और दिशा पूरी तरह से बदली
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में विकास के कार्य करवाकर राज्य की दशा और दिशा पूरी तरह से बदल दी है। वर्तमान सरकार ने भ्रष्टाचार, जातिवाद और अपराध पर अंकुश लगाकर नागरिकों को स्वच्छ प्रशासन प्रदान किया है। व्यवस्था परिवर्तन करके सुशासन कायम किया है। जिसके परिणामस्वरूप आज प्रदेश का हर वर्ग हमारी सरकार से संतुष्ट है। इसका परिणाम है, जो आज जनता ने आदमपुर में एक बार फिर हमारे प्रत्याशी को जीता कर विधानसभा में पहुंचाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014 में जब पहली बार केंद्र में एनडीए की सरकार बनी थी, तब से ही प्रधानमंत्री ने समाज में फैली कुरीतियों जैसे भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद व जातिवाद पर करारा प्रहार किया और आज भारत इन कुरीतियों से मुक्त होने लगा है। परिणामस्वरूप भारत की छवि विश्व पटल पर मजबूत बनी है।

सभी राज्य सरकारें प्रधानमंत्री के विजन को जस का तस कर रही लागू
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनने के बाद से लगातार देश के अन्य राज्यों में भी भाजपा व सहायक दलों के सहयोग से हमारी सरकार बनी हैं। सभी राज्य सरकारें प्रधानमंत्री के विजन को जस का तस लागू कर रही हैं। आज विपक्ष बिल्कुल कमजोर हो गया है, उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा है। जिसे लेकर वे जनता के बीच जाकर अपनी बात रख सकें। आज विपक्ष का काम केवल विरोध के नाते से ही सरकार के हर कार्य का विरोध करना रह गया है। मनोहर लाल ने विश्वास जताया कि निश्चित तौर पर हरियाणा में तीसरी पारी भी हम ही खेलेंगे। राज्य में हरियाणा एक-हरियाणवी एक की सोच सफल साबित हुई है।

Post a Comment

और नया पुराने