राजस्थान बिश्नोई समाचार बीकानेर जाम्भाणी साहित्य अकादमी के बीकानेर स्थित मुख्यालय पर शुक्रवार को आयोजित हुई बैठक में देशभर से मौजूद सदस्यों की उपस्थिति में अकादमी की नई कार्यकारिणी सर्वसम्मति से गठित की गई।
गठि गठित कार्यकारिणी में
श्रीमती डा. इंदिरा बिश्नोई को अध्यक्ष, राजाराम धारणिया, मोहनलाल लोहमरोड़, बुधराम डेलू, आचार्य सचिदानंद को उपाध्यक्ष, विनोद जम्भदास को महासचिव, डा भंवरलाल कड़वासरा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, पृथ्वीसिंह बैनीवाल, रमेश बाबल, डा महेश धायल, डा उदाराम खिलेरी को सचिव और अमरचंद दिलोइया, पूनम पंवार को संगठन मंत्री बनाया गया है।
इसके साथ-साथ अकादमी के कार्यकारिणी सदस्यों में इंदरजीत धारणियां, डा सत्यपाल, विनोद काकड़, डा बंसीलाल, कृष्णलाल कड़वासरा, डा छाया बिश्नोई, संदीप धारणियां, हनुमान भांभू, भागीरथ खावा, डा मनमोहन लटियाल, रामस्वरूप धारणिया, यशपाल बुडिया, सोहन लोहमरोड़, डा भंवर उमरलाई, हरिराम हथाईदार, सुखराम बोला, जयप्रकाश खिलेरी को शामिल किया गया है। साथ ही आयोजित बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को अध्यक्ष आचार्य कृष्णानंद के दिशा निर्देशन में अच्छा कार्य करने के लिए धन्यवाद किया गया।
एक टिप्पणी भेजें