राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमना - जांको राखे सांइया मार सके ने कोय कथन के अनुरूप उपखण्ड के राणासर-कोलियाना के विष्णु नगर की रोही में विचरण कर रहे हिरन पर सोमवार तड़के कुतो के झुंड ने हमला बोल दिया। हिरन के चिल्लाने की आवाज आने पर पास के खेत मे काम कर रहे रुगनाथ जाणी के कानों में पड़ी तो उन्होंने तुरंत अपने पड़ोसी राजूराम गोदारा को आवाज दी तब राजूराम भागकर रुगनाथ के साथ रोही में घटना स्थल पर पहुंचे। वहां जाकर लाठियों व पत्थरो से हिरण को कुतो के झुंड से मुक्त करवाकर बिश्नोई टाइगर फोर्स के जिला प्रचारमंत्री इंजीनियर अशोक विश्नोई को दूरभाष से सूचना दी। इंजीनियर अशोक विश्नोई ने वन विभाग के कर्मचारी रिड़मलदान को सूचना दी तो तुरंत वनविभाग की टीम विष्णु नगर रोही में पहुंची जहां पर घायल हिरण का प्राथमिक उपचार कर हिरण को रेस्क्यू किया गया। इंजीनियर अशोक विश्नोई ने कहा कि गर्मी से बेहाल,पशु-पक्षी देखो सारे। प्यासे घूमते ढोर,न ठौर,न पालनहारे।। मिलती छांव न ठाँव,ढूंढते चारा-पानी। जीवदया हो भाव,धर्म कर्म जिंदगानी।। इस अवसर पर राजूराम गोदारा रूगनाथ जाणी श्रवण प्रदीप खुशवंत व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें