Tesla गाड़ी की टेस्टिंग बिश्नोई संत स्वामी सच्चिदानंद जी आचार्य ने की आस्ट्रेलिया में

आस्ट्रेलिया बिश्नोई समाचार विश्नोई समाज के संत लालासर साथरी के महंत स्वामी सच्चिदानंद जी आचार्य 10 दिवसीय विदेश यात्रा आस्ट्रेलिया देश में भ्रमण पर हैं वह प्रतिदिन नई नई जगह भ्रमण कर रहे हैं कल उन्होंने भ्रमण लोकसभा व राज्यसभा में किया आज उन्होंने सुबह सुबह टेस्ला कंपनी एलन मस्क द्वारा संचालित कंपनी द्वारा निर्मित इलेक्ट्रॉनिक टेस्ला गाड़ी की टेस्ट ड्राइविंग की बिश्नोई समाज के प्रथम संत जिन्होंने इलेक्ट्रॉनिक tesla गाड़ी की टेस्टिंग की है हालांकि बिश्नोई समाज के संतो के पास में एक से एक बढ़कर गाड़ियां हैं।
इलेक्ट्रॉनिक tesla गाड़ी की टेस्टिंग के फोटो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। हालांकि इलेक्ट्रॉनिक टेस्ला गाड़ी भारतीय सड़कों पर फिलहाल चलने की स्थिति में नहीं है क्योंकि यहां की सड़कें व पश्चिमी राजस्थान की सड़कें बहुत खराब है। 

Post a Comment

और नया पुराने