राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमना उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूबेरा ने राजस्थान सरकार द्वारा घोषित सर्वश्रेष्ठ राजकीय विद्यालय पुरस्कार योजना के तहत धोरीमन्ना पंचायत समिति में प्रथम स्थान प्राप्त किया है संस्था प्रधान अचलाराम सेवदा ने बताया कि सरकार द्वारा सर्वश्रेष्ठ राजकीय विद्यालय पुरस्कार हेतु 2021 में ऑनलाइन आवेदन कराया था।
जिसमें मुख्य बिंदु के अलग-अलग अंक निर्धारित थे बोर्ड परीक्षा परिणाम,गुणात्मक परीक्षा परिणाम,विद्यालय के सौंदर्यीकरण, विशिष्ट प्रोत्साहन व छात्रवृत्ति योजनाओं मे विद्यार्थियों का चयन,नामांकन वृद्धि,जन सहयोग,सामुदायिक सहभागिता,कोविड-19 के कारण वर्तमान परिस्थितियों में विभाग द्वारा विद्यार्थियों व शिक्षकों की ऑनलाइन व ऑफलाइन गतिविधियां,विशिष्ट उपलब्धियां व क्रियाकलाप के रखे गये थे।
विद्यालय में कार्यरत स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने जानकारी दी कि विद्यालय विकास हेतु शिक्षकों व ग्रामीणों के द्वारा किए गए प्रयासों के कारण ही विद्यालय का धोरीमन्ना पंचायत समिति में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है
जिसमें विद्यालय परिसर में ट्यूबवेल खुदवाना,वाटिका का निर्माण करवाना,सघन वृक्षारोपण कर विद्यालय परिसर को हरा-भरा बनाना,मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए शिक्षकों द्वारा स्वयं भामाशाह बनकर सहयोग के साथ साथ ग्रामीणों को प्रेरित कर विद्यालय से जोड़ना,नामांकन वृद्धि के लिए गांव में जन जागरूकता रैली नुक्कड़ नाटक व सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैलाना,बोर्ड परीक्षा के बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए पूरे सत्र अतिरिक्त क्लासे लगाना,विद्यालय में शैक्षिक व गैर शैक्षणिक कार्यों से समय-समय पर नवाचार करते रहना इन सभी बिंदुओं के आधार पर ही विद्यालय को पंचायत समिति स्तर पर सर्वोत्कृष्ट सरकारी विद्यालय का सम्मान मिला है इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों व ग्रामीणों ने खुशी प्रकट करते हुए शिक्षा विभाग का आभार जताया।
एक टिप्पणी भेजें