राजस्थान बिश्नोई समाचार नागौर आदमपुर के विधायक भव्य विश्नोई के बुधवार को खींवसर पहुंचने पर विश्नोई समाज व ग्रामीणों ने स्वागत किया। जनप्रतिनिधि शंकरलाल बिश्नोई ने बताया कि विधायक भव्य विश्नोई पहली बार खींवसर पहुंचे तो विश्नोई समाज की ओर से रूप रजत चौराहा पर स्वागत किया गया। उनके साथ पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई, पूर्व विधायक रेणुका विश्नोई, बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई, पूर्व सांसद जसवंत सिंह बिश्नोई का भी स्वागत किया। इस दौरान मल्लाराम गोदारा , खीयांराम विश्नोई, बीरबल, जीयाराम, हीराराम, रामदीन विश्नोई, सहदेव चौधरी, श्रवण तंवर, बाबूलाल, बंशीलाल, भीखाराम, प्रेम पंवार, हेमाराम, मोहनराम, मामराज, पप्पूराम खींवसर, पतराम लोमरोड़ उप प्रधान अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा मौजूद रहे।
स्वागत कार्यक्रम:आदमपुर विधायक विश्नोई पहुंचे खींवसर, ग्रामीणों ने किया स्वागत
Admin
0
एक टिप्पणी भेजें