आस्ट्रेलिया में लोक सभा व राज्य सभा देखने पहुंचे स्वामी सच्चिदानंद आचार्य

दिल्ली बिश्नोई समाचार विश्नोई समाज के संत महंत स्वामी सच्चिदानंद जी आचार्य ऑस्ट्रेलिया में 10 दिवसीय भ्रमण यात्रा पर है। आज प्रातःकाल स्नानादि के उपरांत श्री मोहित जी धारणियां के साथ आचार्य सिडनी में पैदल प्रभात भ्रमण किया।  

आचार्य जी ने बताया कि शहर की सुंदर बसावट, सभी शहरी सड़क किनारे हरे भरे फुटपाथ, हर कोलोनी में पार्क, कसरत सेंटर, स्वीमिंग सेंटर, विद्यालय, बेबी सेंटर , चिकित्सालय,लघु बाज़ार इत्यादि सब सुविधाएँ उपलब्ध है। कहीं भी धूल मिट्टी नहीं मिलेगी वहाँ पर या तो घास लगी है या उस पर कंकरीट या लकड़ी की कतरन डाल देते है। ताकि वातावरण दूषित ना हो ।

दोपहर में जलपान के बाद श्री मोहित जी व इन्द्र जी के साथ सिडनी से ३०० किमी दूर आस्ट्रेलिया की राजधानी केनबरा की यात्रा सड़कमार्ग से प्रारंभ की। सड़कों पर सभी चालक यातायात नियमों को सख़्ती से पालन करते है। सारी सड़कों की निगरानी, करवसूली आधुनिक तकनीक से की जाती है। कोई भी यातायात नियमों का उल्लंघन करता है तो न केवल भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ता है,बल्कि चालन अनुज्ञापत्र भी निरस्त कर दिया जाता है। 

राजधानी केनबरा में पहुँचकर यहाँ के नवनिर्मित दोनों सदन लोकसभा (House of representative) व राज्य सभा (sanet) का अवलोकन किया।  बिना कोई जटिल सुरक्षा प्रकियाओं का सामना किये आम आदमी भी सदन की कार्यवाही वहाँ बेठकर सुन सकता है। यहाँ मंत्री, अधिकारी सभी आम आदमी की तरह अपना बेग स्वयं लेकर सदन में आते है।  


आज तक राष्ट्र रक्षार्थ शहीद हुए सभी सैनिकों की स्मृति में निर्मित युद्ध-स्मारक को देखा। एलिस माउंटेन पर जाकर शहर का विहंगावलोकन किया।
यहाँ पर निवासरत साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ श्री उदय जी रोझ ३६५ हेड घडसाना व वामांगिनी श्रीमती प्रियंका बिश्नोई के घर गुरू महाराज की ज्योति प्रज्वलित कर आतिथ्य ग्रहण किया।

 केनबरा के दूसरे निवासी श्री सुमित कड़वासरा मुकलावा श्रीगंगानर व अर्द्धांगिनी श्री मति कंचन बिश्नोई में अपने आवास पर सत्कार किया। यहाँ से वापिस सिडनी आकर श्री रवि सियाग(रावतसर)व सहधर्मिणी रविना बिश्नोई के घर रात्रि भोजन किया । रवि सिहाग और मोहित जी ने मिलकर बिश्नोई रिश्ते नामक वेबसाइट भी बनाई है जो बिश्नोई सामाज के शादी के लायक़ बच्चों के आपसी रिश्ते जोड़ने का कार्य कर रही है। 

Post a Comment

और नया पुराने