विजय हजारे ट्राफी में चैतन्य बिश्नोई के शतक से हरियाणा की बड़ी जीत

हरियाणा बिश्नोई हिसार बैंगलोर में चल रही विजय हजारे ट्राफी मैच में हरियाणा की टीम ने अरुणाचल प्रदेश की टीम को बड़े अंतर से पराजित किया। इस मैच में हरियाणा के स्टार बल्लेबाज चैतन्य बिश्नोई ने शानदार 134 रनों की तूफानी पारी खेली।

 मात्र 124 गेंदों पर उन्होंने 16 चौकों एक छक्के की मदद से शतकीय पारी खेली।

युवराज सिंह के साथ ओपनिंग करते हुए चैतन्य बिश्नोई ने शानदार शुरूआत की। इस दौरान युवराज सिंह ने भी 131 रन का योगदान दिया। हरियाणा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अरूणाचल की टीम को 397 रन का विशाल स्कोर दिया जिसके जवाब में अरुणाचल की मात्र 91 रनों पर सिमट गई। हरियाणा की टीम को विजय दिलाने में चैतन्य बिश्नोई सर्वाधिक रन 134 व युवराज सिंह 131 रन का विशेष योगदान रहा। इससे पूर्व भी चैतन्य बिश्नोई ने अपने शानदार खेल से अनेक बार हरियाणा का नाम गौरवान्वित किया है। ज्ञात रहे कि चैतन्य बिश्नोई पिछले कई वर्षों स हरियाणा क्रिकेट टीम की ओर से ओपनिंग करते हुए लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने इसी प्रदर्शन की बदौलत उनका बैंगलोर की आईपीएल टीम में भी चयन हुआ था। चैतन्य बिश्नोई हरियाणा के वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के छोटे पुत्र हैं।

Post a Comment

और नया पुराने