पूजा बिश्नोई ने फिर किया कमाल, 3000 मीटर में हासिल की खास उपलब्धि

पूजा बिश्नोई ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की है. उन्होंने आल इंडिया आईपीएससी टूर्नामेंट (All Ind ia IPSC Tournament) (अंडर19) के 3000 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल (gold medal) अपने नाम किया है. इससे पहले वह 800 और 1500 मीटर दौड़ में भी मेडल अपने नाम कर चुकी हैं.

नई दिल्ली बिश्नोई समाचार युवा एथलीट पूजा बिश्नोई (Pooja Bishnoi) ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की है. उन्होंने आल इंडिया आईपीएससी टूर्नामेंट All India IPSC Tournament(अंडर19) के 3000 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इससे पहले वह 800 और 1500 मीटर दौड़ में भी मेडल अपने नाम कर चुकी हैं. यही नहीं उन्होंने चार किलो मीटर क्रॉस कंट्री में भी अपना परचम लहराया है.

पूजा बिश्नोई मैदान में बेहतरीन खेल के लिए सर्वश्रेष्ठ एथलीट के पुरस्कार से भी सम्मानित की जा चुकी हैं. युवा बिश्नोई मिली खास उपलब्धि से काफी खुश हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और विराट कोहली फाउंडेशन को सहायता प्रदान करने के लिए दिल से धन्यवाद दिया है.

पूजा बिश्नोई राजस्थान के जोधपुर शहर की निवासी है पूजा बिश्नोई के कोच उनके मामा श्रवण बिश्नोई है



Post a Comment

और नया पुराने