राजस्थान बिश्नोई समाचार बाड़मेर जिले के सिणधरी में गत 13 नवंबर को हुए भीषण हादसे में मालपुरा निवासी दंपति की दर्दनाक मृत्यु के पश्चात दंपति की 7 पुत्रियों व एक पुत्र की आर्थिक सहायता के लिए अमृता देवी रेस्क्यू सेंटर कातरला द्वारा मुहिम शुरू की गई।
जिसके अंतर्गत नेनाराम टाटा स्काई, दिनेश सारण गुड़ामालानी, भजनलाल मांजू बारासण, श्रवण गोदारा मोखावा, कमलेश कड़वासरा अरणाय, प्रवीण खिलेरी KFC आदि युवाओं ने सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई। इस मुहिम पर तूफानी ग्रुप गुड़ामालानी, मालाणी रत्न ग्रुप गुड़ामालानी, विश्नोई युवा संगठन हैदराबाद, बेस्ट फ्रेंड ग्रुप धोरीमन्ना, शंभु रोड़ लाइन्स गांधीधाम ग्रुप के लोगों सहित अन्य बड़ी संख्या में लोगों ने इनकी मुहिम से जुड़कर आर्थिक सहायता की तथा 15 लाख रूपये इकट्ठे किये गए इन युवाओं द्वारा नेनाराम टाटास्काई (बैक में इनका नाम भगीरथराम) के खाते में इकट्ठे किये गए। गुरुवार दोपहर को इन युवाओं ने मालपुरा गांव जाकर मृतक दंपति की पुत्रियों को यह रकम सुपुर्द की। इस दौरान मालपुरा गांव सहित जिलेभर से आये बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। भाजपा नेता के के बिश्नोई द्वारा भी 21 हजार रुपये का सहयोग दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें