दिल्ली बिश्नोई समाचार बिश्नोई समाज के संत समय-समय विदेशी यात्रा पर रहते हैं ताकी विदेश में रहने वाले बिश्नोई समाज अन्य समाज में धर्म प्रचार हो सके। शुक्रवार सुबह 9 बजे IGI एयरपोर्ट नई दिल्ली से वायुमार्ग द्वारा आस्ट्रेलिया के लिये संत स्वामी सच्चिदानंद जी ने उङान भरी। शनिवार को ऑस्ट्रेलिया स्थानीय समयानुसार प्रातः 8:25 बजे(भारतीय समय- रात्रि-3:00 बजे) मेलबर्न पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया में श्री नरसीदास जी सियाग(मोहम्मदपुर रोही) व इन्द्रदेव जी गोदारा (माझीवाला) ने आचार्य जी का स्वागत किया उसके बाद संजीव जी सियाग के घर पर जम्भेश्वर की ज्योति प्रज्वलित कर जलपान किया। विश्नोई जहां भी रहते हैं धर्म प्रचार अपना जरूर करते हैं। ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले संजीव जी के पास दो गाड़ियाँ है,धर्म के प्रति जुड़ाव की वजह से गाड़ी नम्बर भी VISNOI और BISNOI लिये है। ताकि अपने धर्म की पहचान बढ़ें।इनका पूरा परिवार व यहाँ रहने वाले समाज के अन्य बंधु विलायत में रहते हुए भी अपने धर्म के प्रति समर्पित है आगामी 10 नवम्बर तक स्वामी सच्चिदानंद आचार्य जी आस्ट्रेलिया में रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें