राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर सेड़वा- उपखंड के निकटवर्ती विष्णु धाम सोनड़ी में आयोजित आठ दिवसीय बिश्नोई प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रथम टूर्नामेंट के समापन समारोह को संबोधित करते हुए चौहटन के विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है साथ ही साथ खिलाड़ी के जीवन में नेतृत्व के गुणों का विकास होता है व व्यक्ति जीवन में जिम्मेदारी को उठाने के लिए अपने आपको तैयार करता है जो व्यक्ति खेल को केवल खेल की भावना के साथ साथ में अनुशासित ढंग से अगर खेलेगा तो उसमें जीवन के सभी गुणों का समावेश हो जाता है और जीवन के किसी भी क्षेत्र में वह व्यक्ति कभी असफल नहीं हो सकता।
बिश्नोई प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन सचिव अशोक कुमार बोला ने बताया कि विष्णु धाम सोनड़ी में पहली बार बिश्नोई प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन का उद्घाटन 20 अक्टूबर को भारमलराम खिलेरी के मुख्य अतिथि में, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि गंगाराम सियाक, नारायणराम गोदारा की अध्यक्षता में शुभारंभ किया गया जिसमें बाड़मेर जालौर जिले की 24 टीमों ने भाग लिया 8 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह शुक्रवार को संपन्न हुआ जिसमें चौहटन के विधायक पदमाराम मेघवाल के मुख्य अतिथि में एवं सेड़वा के पूर्व उपप्रधान रघुनाथ राम खिलेरी की अध्यक्षता में क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ जिसमें खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए चौहटन के लोकप्रिय विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना और अनुशासित ढंग से खेलेंगे तो आपकी शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक बौद्धिक विकास भी होगा। पूर्व उपप्रधान रघुनाथ राम खिलेरी ने कहा कि जीवन में जितना भोजन आवश्यक है उतना ही खेल आवश्यक है केवल भोजन करना ही जीवन नहीं है केवल खेलना ही जीवन नहीं यह सारी बातें एक दूसरे की पूरक है अनुशासित ढंग से खेल खेलते हुए व्यक्ति आगे बढ़ सकता है।सोनड़ी सरपंच भारमलराम खिलेरी ने बिश्नोई प्रीमीयर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों के अनुशासित ढंग से खेलने पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमने बिश्नोई प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया और खिलाड़ियों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसका पूरा ध्यान रखते हुए सभी ने तन मन से सहयोग किया है और जीवन में इसी प्रकार से आगे बढ़ते रहने की कामना करते है। पूर्व सरपंच प्रतिनिधि गंगाराम सियाग स्थानीय विधायक से विद्यालय खेल मैदान के समतलीकरण व मिट्टी डालकर पिच निर्माण करने वह खेल मैदान के बीच से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइन हटाने की मांग रखी जिस पर विधायक द्वारा खेल मैदान के लिए विकास से अपने कोष से राशि स्वीकृत करने और विद्युत लाइन हटाने का आश्वासन दिया। पूर्व जिला परिषद नारायणराम गोदारा ने खिलाड़ियों से आव्हान किया कि खेल के साथ में शिक्षा पूर्ण रूप से ध्यान दें शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है जब शिक्षा के साथ में खेल होगा तो ही आप जीवन में सफल हो पाओगे। पूर्व उपप्रधान रघुनाथ राम खिलेरी, सरपंच भारमल राम खिलेरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य नारायण राम गोदारा, समाजसेवी गंगाराम सियाग, आरपी प्रेमाराम बोला, डॉक्टर मनीराम सारण सिरसा, सेठ बाबूलाल बोला, भामाशाह किसनाराम गोदारा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि ओम प्रकाश खीचड़, धर्माराम खीचड़, वरिष्ठ अध्यापक मोहनलाल खिलेरी, ग्रामोत्थान महाविद्यालय सेड़वा के निदेशक बीरबल सियाक, अशोक कुमार बोला, अशोक कुमार मांजू, जगदीश मांजू सरजी, व्याख्याता रामकिशन जांगू, रामनिवास जाणी, दिनेश कुमार खिलेरी, कपिल सियाग ने भी अपने विचार रखें। बिश्नोई प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता टीम गोगाजी क्रिकेट क्लब नगर गुडामालानी को 31 हजार रुपए और ट्रोफी सोनड़ी सरपंच भारमलराम खिलेरी, उपविजेता विष्णुधाम सोनड़ी क्लब को 16 हजार रुपए और ट्रॉफी राजेश कुमार सियाक द्वारा दी गई। खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले मैन ऑफ द सीरीज बेस्ट बैस्टमैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेटकीपर सहित अनेक पुरस्कार भामाशाह के द्वारा दिए गए कार्यक्रम का संचालन खिलाड़ी मांगीलाल खिलेरी के द्वारा किया गया।
एक टिप्पणी भेजें