डॉ. स्वाति बिश्नोई दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर बनीं

राजस्थान बिश्नोई समाचार घड़साना। श्री गंगानगर जिले की घड़साना मंडी की रहने वाली डॉ. स्वाति पुत्री ओमप्रकाश सिंवर का दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर (रसायन विभाग) के पद पर चयन हुआ है। डॉ. स्वाति पत्नी नरेंद्र कुमार मांझू ने बताया कि उनको डीयू के किरोड़ीमल महाविद्यालय दिल्ली में नियुक्ति मिली है। स्वाति ने पीएचडी रसायन विभाग दिल्ली विश्वविद्यालय से पूर्ण की। उन्होंने कई शोध कार्यों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई। डॉ. स्वाति ने भारत सरकार से एक पेटेंट अनुदान भी प्राप्त किया है। डॉ. स्वाति कस्बे के निहाल चंद विश्नोई की पुत्रवधू हैं। डॉ. स्वाति के पति नरेंद्र बिश्नोई भी डीयू में प्रोफेसर हैं।

Post a Comment

और नया पुराने