राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना आरपीएससी द्वारा आयोजित कॉलेज सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा में 18 वीं रैंक के साथ बाड़मेर के भजनलाल बिश्नोई संस्कृत विषय के सहायक आचार्य में सफल रहे।
भजनलाल देश के नामचीन विश्वविद्यालय जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से संस्कृत विषय में गोल्ड मेडलिस्ट और पीएचडी होल्डर है। अब संस्कृत के सहायक आचार्य बनकर सेवाएं देंगे।
भजनलाल के बड़े भाई अशोक बिश्नोई बीकानेर के SDM तो बहन का भी हुआ आरएएस में चयन अब भजनलाल बने असिस्टेंट प्रोफेसर
पांच भाई बहनों में सबसे बड़े आईआईटियन अशोक बिश्नोई ने RAS बनकर पिता के सपनों पर लगाए। इनके भाई बहन पर भी इन्हीं के नक्शे-कदम पर चलते हुए सफलता अर्जित कर रहे हैं। बहन ओमी विश्नोई ने राजस्थान पुलिस में SI के पद पर सेवारत रहते हुए RPSC द्वारा आयोजित RAS 2018 में 902वीं प्राप्त करने में सफल रही। स्वयं भजनलाल संस्कृत के सहायक आचार्य के पद पर चयनित हुए हैं। तीसरे भुवनेश जिन्हें उत्तराखंड सरकार का सर्वश्रेष्ठ योग पुरस्कार ‘योगी श्री’ मिला है; उच्च अध्ययन में दिल्ली में अध्यनरत है। दूसरी बहन भी प्रयत्नशील है.
(नोट: जिन्हें माला पहनाई जा रही है वो बीकानेर के SDM अशोक बिश्नोई है एवं जिनके द्वारा माला पहनाई जा रही है वो इनके छोटे भाई एवं नव-चयनित सहायक आचार्य (संस्कृतम्) भजनलाल बिश्नोई हैं.)
एक टिप्पणी भेजें