राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनड़ी में विज्ञान संकाय की पहली छात्रा भलवंती पुत्री श्री रामलाल सियाग सेड़वा ने नीट 2022 में शानदार 2836 वीं रैंक से उत्तीर्ण कर विद्यालय परिवार और समाज का नाम रोशन किया है। उसके लिए भलवंती को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं।
भलवंती की नीट सफलता की यात्रा बड़ी प्रेरणादाई रही भलवंती के परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि उनको नीट जैसी तैयारी के लिए कोटा में शिक्षण करवाया जा सके बिश्नोई समाज द्वारा संचालित समराथल फाउंडेशन की और जरूरतमंद प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की शिक्षण चलाए जा रहे कोचिंग संस्थान में प्रवेश दिलाया गया प्रवेश के बाद में आदरणीय रघुनाथरामजी खीचड़ चौहटन व स्वर्गीय लाखाराम जी थोरी के अथक प्रयासों से समराथल फाउंडेशन के निर्देशन में 2 वर्ष लगातार मेहनत करने के बाद भलवंती की दो बहनों का कक्षा 10 में शानदार अंको से उत्तीर्ण करने के बाद समराथल फाउंडेशन द्वारा आयोजित परीक्षा में चयन हो जाने के बाद गत वर्ष भलवंती को समराथल फाउंडेशन की प्रेरणा से रघुनाथराम खीचड़ चौहटन वालों ने अपने बाड़मेर घर में बिना किराए भाड़े रखकर शिक्षण जारी रखवाया जिसका सुपरिणाम आज भलवंती के परिवार और समाज के सामने हैं जो किसी एक चुनौती से कम नहीं था।
एक टिप्पणी भेजें