राजस्थान बिश्नोई समाचार बीकानेर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की साधारण सभा की बैठक मुकाम में राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें भारत के बिश्नोई समाज के अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के सदस्यगण और संत समाज, प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। आसौज मेला व्यवस्था संबंधित, निज मंदिर सौन्दर्यकरण के संबंधित, मुकाम और समराथल मेला परिसर में पानी, बिजली, सुलभ कॉम्पलेंक्स की व्यवस्था पर विचार विमर्श करते हुए मेले का आयोजन किया जाएगा।
सुलभ कॉम्पलेक्स का किया निर्माण
राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र बूड़िया ने बताया कि संरक्षक बिश्नोई रत्न. चौ कुलदीप बिश्नोई के निर्देशन पर इस वर्ष मेला का आयोजन निज मंदिर सौन्दर्यकरण, स्टेज निर्माण, सुलभ कॉम्पलेंक्स का निर्माण करके अच्छी व्यवस्था की जाएगी। जिसमें निज मंदिर का मुख्य द्वारा, पानी की नहर, फव्वारे लगाए जाएंगें। स्टेज का भी भव्य निर्माण एवं सुलभ कॉम्पलेक्स का भव्य निर्माण किया गया है।
कई लोग रहे मौजूद
इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष देहडू, उपाध्यक्ष सोमप्रकाश सीगड़, पतराम लोहमरोड़, अखिल भारतीय जम्भेश्वर सेवकदल के अध्यक्ष विनोद धारणियां, पूर्व अध्यक्ष सहदेव कालीराणा, बलदेव खोखर, जयकरण सारण, भागीरथ तेतरवाल बज्जू, महासभा कोषाध्यक्ष रामस्वरूप धारणियां, आचार्य स्वामी रामानन्दजी, सोहनलाल, राणाराम नैण, ओमप्रकाश लोल आदि ने अपने अपने विचार रखे।
एक टिप्पणी भेजें