कोलायत के मियांकोर गांव में हिरण का शिकार,दो आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान बिश्नोई समाचार बीकानेर कोलायत 15 अगस्त की रात कोलायत से 35 किलोमीटर दूर मियांकोर गांव की सीमा में एक मेघवाल परिवार ने हिरण का शिकार कर घर ले गये थे । जगदीश मेघवाल आदतन शिकारी है। इसलिए संस्था की कोलायत टीम निगरानी रख रही थी । श्री जंभेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था राजस्थान तहसील शाखा कोलायत के अध्यक्ष हरिराम सियाग बिश्नोई को मुखबिर के माध्यम से इसकी सूचना मिली कि दो हिरण मारे गये हैं । तो उन्होंने वन विभाग के तीन कर्मचारी तथा पुलिस के दो कर्मचारियों की टीम को साथ में लेकर रात में 10 से 11 बजे के बीच जगदीश मेघवाल तथा  मुकेश मेघवाल की ढाणी पर छापा मारा । जहां मांस पकाते  हुए दो शिकारियों को मौके पर पकड़ा । वन विभाग ने मुकदमा दर्ज कर मांस बरामद कर लिया ।  चार शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है । कार्रवाई शुरू कर दी है। अध्यक्ष हरीराम बिश्नोई अभी तक टीम के साथ में ही है । रात में भी वन विभाग की रेंज में ही मौजूद रहे ।
      वन विभाग, पुलिस तथा हरीराम जी को संस्था की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद आभार आशीर्वाद अन्य सदस्य एवं पर्यावरण प्रेमी भी उनकी मदद करें शिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करवाएं ।

Post a Comment

और नया पुराने