हिरणों के रक्षा सूत्र बांधकर पूजा बिश्नोई ने दोहराया जीवरक्षा का संकल्प

राजस्थान बिश्नोई समाचार नागौर श्री बालाजी जंभेश्वर रेस्क्यू सेंटर,श्रीबालाजी  की संचालिका कुमारी पूजा बिश्नोई ने आज रक्षाबंधन का त्यौहार निराले ढंग से मनाया। मूकप्राणियों के रक्षासूत्र बांधे और मुंह मीठा कराया।
 जिस प्रकार अन्य बहनों ने थाल सजाकर भाई की कलाई की राखी बांधी उसी प्रकार पूजा ने भी अपने भैया लक्ष्मण बिश्नोई लक्ष्य के राखी बांधकर उसका मुंह मीठा कराया। उसके बाद प्राणीमित्र पूजा विश्नोई ने खुद द्वारा संरक्षित और उपचाराधीन मूकप्राणी राज्य पशु चिंकारा हिरण के तिलक लगाकर  बिस्कुट खिलाए मुंह मीठा कराया और रक्षा सूत्र बांधकर जीव रक्षा के संकल्प को दोहराया । आज उसने एक सौ से अधिक मूक प्राणियों की उपस्थिति में यह पर्व मनाया । उल्लेखनीय है कि पूजा गत 4 वर्षों से वन्यजीवों की चिकित्सा सेवा लालन-पालन और पुनर्वास की शानदार सेवा निस्वार्थ भाव से कर रही है । उसके द्वारा संधारित रजिस्टर के अनुसार 4 साल में पूजा ने 627 मूक प्राणियों का इलाज अपने हाथ से किया है जिसमें राज्य पशु चिंकारा हिरण राष्ट्रीय पक्षी मोर नीलगाय खरगोश अन्य पक्षी व अन्य प्राणी शामिल है।
कुत्तों द्वारा घायल दुर्घटना में घायल बीमार असमर्थ पैर टूटे हुए विभिन्न मूक प्राणियों की चिकित्सा सेवा पूजा अपने हाथों से करती है । आसपास के 35 गांवों से घायल वन्यजीव यहां लाए जाते हैं ।वन्य जीव प्रेमी दिन में सुबह शाम या आधी रात को भी घायल वन्य जीव लेकर आते हैं तो पूजा तुरंत अन्य काम छोड़कर पहले मूकप्राणी का इलाज करती है । अनाथ  छोटे बच्चों को दूध पिलाती है उन्हें धूप छाया में बिठाना पानी पिलाना चारा खिलाना दवाई लगाना ड्रेसिंग करना घाव धोना मानव की तरह प्राणियों की सेवा कर रही है जिसकी जानकारी आसपास के गांवों में है इसलिए लोग घायल प्राणियों को जंभेश्वर रेस्क्यू सेंटर श्री बालाजी  लाते रहते हैं । पूजा की सेवा का जज्बा देखकर लोग बरबस आकर्षित होते हैं आज भी उसने रक्षाबंधन के पर्व को मूक प्राणियों के बीच उत्साह से मनाया ।

Post a Comment

और नया पुराने