भारतीय हिंदू धर्म में सावन महीने का विशेष महत्व माना जाता है. भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सावन के महीने में लोग तरह-तरह के यज्ञ-अनुष्ठान कराते हैं. कई लोग सावन के महीने में कांवड़ यात्रा भी निकालते हैं. सावन के महीने में सोमवार के दिन विशेष रूप से भगवान भोलेनाथ की पूजा-आराधना की जाती है.शास्त्रों में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनका सावन में उपयोग करने पर घर के वास्तु दोष दूर हो सकते हैं. आइए जानते हैं वो उपाय.
गंगाजल का करे छिड़काव
▪️शिव जी जल बहुत प्रिय है. सावन सोमवार की पूजा में शिवलिंग का गंगाजल से जरूर अभिषेक करें इससे भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं और तमाम परेशानियों से हमें मुक्ति दिलाते हैं. सावन में पूरे घर में नियमित गंगाजल का छिड़काव करने से वास्तु दोष खत्म हो जाते हैं. परिवार की सुख-शांति भंग नहीं होती.
घर के कलह से बचाव
▪️गृहक्लेश से मुक्ति, आरोग्य का वरदान पाना चाहते हैं तो सावन में घर के ईशान कोण में सावन सोमवार के दिन रुद्राभिषेक करें.
विवाह में आ रही है बाधा
▪️सावन माह में अगर कुंवारी कन्याएं घर में तुलसी का पौधा लगाएं तो जल्द विवाह के योग बनते हैं. तुलसी को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. घर की उत्तर दिशा में तुलसी लगाना शुभ माना गया है.
धन की समस्या
▪️आर्थिक संकट को दूर करने के लिए घर की पूर्व दिशा में बेलपत्र का पौधा लगाएं. रोजाना इनमें जल अर्पित करें और शाम को घी का दीपक लगाएं. इससे धन का आगमन होगा. दरिद्रता नहीं आएगी.
सावन मास मे करे ये दिव्य उपाय
-यदि किसी व्यक्ति के घर में कोई सदस्य किसी पुराने रोग या दोष से पीड़ित हो. तो ऐसे में घर के मुखिया को सरसों के तेल से सावन के किसी भी सोमवार को भगवान शिव का रुद्राभिषेक करना चाहिए. ऐसा करने से परिवार के सभी सदस्यों को रोग और दोषों से मुक्ति मिलती है.
-ज्योतिष शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि जिन लोगों को अपने काम के अनुरूप नौकरी या व्यवसाय में तरक्की नहीं मिल रही हो, ऐसे लोगों को श्रावण मास की शिवरात्रि पर माता पार्वती को चांदी की बिछिया या पायल अर्पित करनी चाहिए. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से धन आगमन के नए रास्ते खुल जाते हैं. साथ ही नौकरी और व्यवसाय में तरक्की भी प्राप्त होती है.
-धन संबंधी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए श्रावण मास में भगवान शिव और माता पार्वती को केसर मिश्रित खीर का भोग लगाना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और धन संबंधित परेशानियां दूर होती हैं.
-जिन लोगों का दांपत्य जीवन स्थिर नहीं है, ऐसे में सावन के महीने में पति-पत्नी को साथ मिलकर भगवान शिव को पंचामृत से अभिषेक कराना चाहिए. ऐसा करने से दांपत्य जीवन में हो रही उथल-पुथल समाप्त होती है और पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत होते हैं.
सावन महीने घर में करे ये दिव्य उपाय ,मिलेगी शिव कृपा| savan upay pandit pradeep ji mishra
Admin
0
एक टिप्पणी भेजें