ब्लेड रनर संगीता बिश्नोई हुई राजस्थान रत्न अवार्ड से सम्मानित

राजस्थान बिश्नोई समाचार जयपुर फर्स्ट इंडिया न्यूज़ राजस्थान की तरफ से जोधपुर की संगीता बिश्नोई को राजस्थान रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। महज 6 वर्ष की आयु में एक हादसे में एक पैर व एक हाथ खोने के बाद भी संगीता ने हार नहीं मानी और 10 वर्ष की आयु में इंग्लैंड मिनी पैरा ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने के साथ आलराउंड प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में अपना नाम दर्ज करवाया। इसके लिए उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति महामहिम एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा सम्मानित किया गया। 

ब्लेड रनर संगीता ने अंतरराष्ट्रीय खेलों में गोल्ड सहित 100, 200 और 400 मीटर दौड़, डिस्कस थ्रो, क्रिकेट, मैराथन व साइक्लोथन में भी विभिन्न मेडल अपने नाम किए हैं। "कमजोरी को जो ताकत बना ले, बाधाएं उनके लिए अपने आप मंज़िल तक पहुंचाने का रास्ता बनाती हैं।"                            पूरी स्टोरी पढ़ें:

Post a Comment

और नया पुराने