राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर कांगो में उग्रवादियों ने UN के हॉस्पिटल को लूटने के लिये बड़ा हमला किया था जिस को भारतीय शांति सेना ने नाकाम कर दिया। इस कार्य की UN की शांति सेना व भारतीय विदेश मंत्री ने भूरी भूरी प्रसंशा की है। इस मे काफी उग्रवादी मारे गए व दो भारतीय सैनिक भी शहीद हुए।
बड़े दुख व गर्व के साथ बिश्नोई समाचार बताना चाहता है ,इस में विश्नोई सैनिक सांवलाराम विश्नोई S.R Vishnoi राजस्थान के बाङमेर जिला तहसील गुङामालानी गांव राणासर खुर्द के निवासी थे।जो इस मुठभेड़ में शहीद हो गये। सांवलाराम जी की बहादुरी की तारीफ विश्व शांति सेना में हो रही है। सांवला राम विश्नोई ने अपने परिवार व समाज का नाम विश्व मे रोशन किया। गुरु महाराज उनकी बहादुर आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें व परिवार को इस दुख की घड़ी में सम्बल प्रदान करें ताकि यह असहनीय दुख को सहन कर सके। शत शत नमन ।
एक टिप्पणी भेजें