स्व. श्री डां. अशोक विश्नोई की जयंती पर विशाल पौधारोपण हुआ आयोजन

 
डां. अशोक मेमोरियल सेवा संख्थान की ओर 51 पौधे लगाए गए
राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर दिनेश ढाका  धोरीमन्ना नेड़ीनाड़ी ग्राम पंचायत का राजस्व गांव डां. अशोक नगर में जभ्भेश्वर मंदिर प्रागण में 51 पौधे लगाकर डां. अशोक की जयंती मनाई गई जिसमें डां. अशोक विश्नोई को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमें डां. अशोक मेमोरियल सेवा संख्थान की टीम व घर के परिजनों ने पौधारोपण किया जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष जयकिशन भादू, डां. देवेन्द्र तेतरवाल, डां. भागीरथ तेतरवाल,जयकिशन ढ़ाका पत्रकार   विरधाराम ढ़ाका व्याख्याता, जितेन्द्र खीचड़ विरधाराम ढ़ाका बसाणी, लाडूराम ग्राम सेवक, सुजानाराम ढ़ाका, मोतिलाल ढ़ाका, अर्जुन तेतरवाल,हरिकिशन ढ़ाका, भागीरथ ढ़ाका, दिनेश ढ़ाका पत्रकार आदि उपस्थित थे
221 यूनिट हुआ रक्तदान बीकानेर विश्नोई धर्मशाला में 221 यूनिट रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ डां.  अशोक विश्नोई व मनोज चौधरी के जन्मदिवस पर 221 यूनिट रक्तदान हुआ जिसमें बीकानेर एसडीएम अशोक धतरवाल उपस्थित थे

Post a Comment

और नया पुराने