स्व. अशोक डारा(अध्यापक) की पुण्यतिथि पर 52 युवाओं ने किया रक्तदान

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर दिनेश ढाका धोरीमन्ना स्व. अशोक डारा की प्रथम पुण्यस्मृति में "द लाइफ फाउंडेशन"  एवम् PEEO कर्मचारी खारी के सहयोग से उनकी कर्मस्थली रही UPS भीलों की ढाणी, भारते की बेरी, बूल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर संयोजक भेरा राम ने बताया कि ब्लड बैंकों में चल रही रक्त की कमी को मद्देनजर रखते हुए पुण्य स्मृति पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 52स्त्री पुरुषों ने रक्तदान किया। PEEO भजन लाल  ने बताया की  स्व. अशोक के  बड़े भाई ने रक्तदान करके शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें 12 युवाओं ने प्रथम बार रक्तदान किया। शिविर में सरपंच किशनाराम डारा,PEEO  भजन लाल जांगू समाजसेवी खूमा राम डारा पूर्व व्याख्याता सुखराम वाना एवम् समस्त ग्रामवासी भारते की बेरी ने  रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला अफजाई किया । जिसमें 11 महिला 41 पुरूषों ने रक्तदान किया बी लाल ब्लड बैंक टीम सांचौर डॉ सुनील कुमार ओमप्रकाश बिश्नोई  चुनीलाल प्रजापत PRO गणपत चौधरी रमेश सारण एम्बुलेंस पायलट आदि क ई गणमान्य उपस्थित थे

Post a Comment

और नया पुराने