1.- गणेश चतुर्थी के दिनो शिव मंदिर में दीप दान करने से कुबेर का भंडार मिलता है।
2 – बड़ी बेलपत्र लाल चंदन लगाकर चढाएँ तो लक्ष्मी की प्राप्ति होती है ।
3 – उससे छोटी बेल पत्र अष्टगंध लगाकर चढाएँ तो पुत्र प्राप्ति होती है । shiv mahpuran upay ) पंडित प्रदीप जी मिश्रा
4 – उससे छोटी बेल बेलपत्र जलाधारी के अंदर चढाएँ तो सम्पत्ति मिलती है ।
5 – सबसे छोटी नंदी के पीछे वाले पांव पर चढाएँ तो सम्पत्ति मिलती है ।
6 – शिवरात्रि के दिन रात को 12 कांटेवाले धतूरे का फल शिवलिंग पर से ऊँ नमःशिवाय (आदमी) नमः शिवाय (औरत) सात बार बोल के सात बार गोल घुमा के घर में रख देना, दूसरे दिन सफेद या लाल कपड़े में घर या दुकान की चौखट पर बांध देना । इससे नजर नहीं लगती, उन्नती होती है ।
7 – महिने की एक दशमी को सफेद धतूरे का एक फूल शिवलिंग पर बेलपत्र ऐसा चढ़ाना गिरे नही, टिकाकर रखें। जो आप से जलते है, वो जलना बंद हो जायेगा।
8 – कार्तिक महीने के सोमवार को वट के 1 पत्ते पर लाल चंदन से 5 बार ऊँ लिखकर नदी में पत्ता छोड़ना । पीठ, कमर, सिर का दर्द कम होता है।
9 – हर रोज सुबह किसी से भी बात न करके घर के शिवलिंग पर ऊँ नमःशिवाय बोल कर जल चढाएँ उससे घर में लक्ष्मीजी का वास रहता है । बच्चों को सुख मिलता है। कामकाज में प्रगति होती है, धन की बरकत होती है।
10 – सावन महिने के पहले सोमवार को करना- नारियल का गोला ऊपर से थोड़ा काटकर उसमें सत्यनारायण का प्रसाद या पंजेरी भरकर ऊपर से निकाला हुआ। टुकड़ा वापस लगा कर पीपल के पेड़ के नीचे खड्डा कर के पाटना इससे शादी ब्याह जल्दी होती है।
11 – पितृपक्ष में चौदस के दिन ये करना- गर्भपात हुआ हो तो करना, दोपहर 11 से 12.30 तक पीपल के पेड़ के नीचे 2 फुट गड्डा करके नारियल के गोले के दो भाग करके एक भाग मे पंजेरी डालना और दूसरा भाग उस पर रखकर वो गोला पाट देना । इससे पितृदोष नष्ट होता है और वापस अच्छी संतान पैदा होती है ।
12 – श्रावण के किसी भी सोमवार या महाशिवरात्रि के दिन एक रान गोबरी जलाकरराख करना, उसमे गंगाजल डालकर लेप बनाना। अपने शरीर पर लेप लगान,इससे काया निरोगी होती है ।
13 – मंगलवार के दिन शिवलिंग पके हुए चावल से ढंक देना, उसके ऊपर सात बेल पत्र चढाना, लक्ष्मी स्थिर रहती है ।
14 – छोटे बच्चे शरारती हों, बहुत तकलीफ देते हों तो बाजरे की दो रोटियां एक साईड से सेंकना । एक रोटी पर गुड़ चावल, बेल पत्र रखकर, दूसरी रोटी से ढंकना। सोमवार को स्नान करने से पहले बच्चे का हाथ लगाकर बैल को खाने को देना 10 बजे के पहले करना फिर स्नान करना। बच्चे सुधर जायेंगे ।
15 – सोमवार के दिन बेलपत्र का कांटा मावे में डालकर थोड़ी शक्कर डालकर उसका लाडू बनाना । जो बच्चा रात को डरता है, रोता है, खाता नही है, उस बच्चे के ऊपर से 12 बार उतार कर कुँए मे डाल देना । बहते पानी में डालें तो भी चलेगा ।
शिवपुराण के उपाय (shiv mahpuran upay ) पंडित प्रदीप जी मिश्रा
Admin
0
एक टिप्पणी भेजें