4 अप्रैल 2022 त्रिपुंड शिव महापुराण कथा जो कि रायसेन में चल रही थी इस कथा में पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने दो से तीन काफी अच्छे अच्छे उपाय बताए हैं उनमें से एक उपाय था कर्जा मुक्ति उपाय यह उपाय काफी आसान उपाय है जो इस प्रकार है , वट वृक्ष के नीचे आपको दही की शिवलिंग का निर्माण करना है दही के शिवलिंग कि आप बट पक्ष के नीचे पूजा कीजिए जिस प्रकार से आप प्रत्येक शिवलिंग की पूजा करते हैं उसी प्रकार आप इस शिवलिंग की पूजा कीजिए , अभिषेक कीजिए जप , कीजिए और अंत में आपको इसमें काली तिल अर्पित करना है काली तिल अर्पित कीजिए अपना कर्जा का ध्यान रखकर महादेव से विनती कीजिए कि महादेव हम पर ऐसी कृपा करें कि हमारे कर्जा जल्दी चुक जाए इसके बाद उस शिवलिंग का विसर्जन कर दें पांच सोमवार करके देखो लक्ष्मी खुद आना प्रारंभ हो जाएगी और कितना भी बड़ा कर्जा हो वह जरूर चुक जाएगा आशा करता हूं गुरु जी का बताया गया यह उपाय आपको उपयोगी लगा होगा तो कमेंट बॉक्स में श्री शिवाय नमस्तुभ्यं या फिर हर हर महादेव टाइप करना ना भूलें
शिवमहापुराण कथा में गुरु जी ने बताया – “एकदम नया कर्जा मुक्ति उपाय”Pandit pradeep Mishra ji
Admin
0
एक टिप्पणी भेजें