उत्तरप्रदेश बिश्नोई समाचार रविवार को गुरु जंभेश्वर मंदिर एवं विश्नोई धर्मशाला, धामपुर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वामी श्री रामेश्वरानंद जी के सान्निध्य में श्री विश्नोई सभा धामपुर के बैनर तले आयोजित तीन दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ का समापन के अवसर पर यज्ञ एवं पाहल के उपरान्त श्री गुरु जम्भवाणी प्रचार संघ उ.प्र. के महामंत्री पीयूष विश्नोई के संचालन एवं विश्नोई सभा धामपुर के संरक्षक श्री विद्याप्रकाश विश्नोई जी की अध्यक्षता में पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में परिदृश्य में बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण, जल संकट व मृदा प्रदूषण के ऊपर चिंतन करते हुए इसके संरक्षण हेतु आवश्यक उपाय करने पर विचार विमर्श किया गया। तथा संगोष्ठी के दौरान विश्नोई सभा के महामंत्री मनोज विश्नोई, श्रीमती अनुपम विश्नोई, मनोज विश्नोई अफजलगढ़, बलराज विश्नोई, श्रीमती श्वेता विश्नोई, श्रीमती पिंकी विश्नोई आदि ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम संचालनकर्ता पीयूष विश्नोई ने दैनिक जीवन में एसी के अधिकाधिक उपयोग से पर्यावरण को होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए कहा कि एसी के अधिक उपयोग से वैश्विक तापमान बढ़ना, ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन, ओजोन परत ह्रास जैसी गम्भीर समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं जिन्हें हम दैनिक जीवन में एसी का उपयोग को सीमित कर रोका जा सकता है। एवं सभी से दैनिक जीवन में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग सीमित करने का निवेदन किया।
तत्पश्चात मंदिर परिसर में पौधरोपण का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में संचित विश्नोई, शशांक विश्नोई, निखिल विश्नोई, उपकार विश्नोई, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में अफजलगढ़, नगीना, अमीनाबाद, रैनी, मिर्जापुर, स्योहारा, नजीबाबाद आदि स्थानों से श्री पंकज विश्नोई, श्री घनश्याम विश्नोई, श्री शक्ति वीर विश्नोई, संजय विश्नोई, नन्दराम विश्नोई, अंजू विश्नोई, अलका विश्नोई, बलराज विश्नोई, खूब सिंह विश्नोई, विवेक विश्नोई, पिंकी विश्नोई नजीबाबाद, समेत अनेक श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें