खेजड़ी बचाओ आंदोलन : बाप एसडीएम, आरआइ, पटवारी एपीओ, थानाधिकारी लाइन हाजिर

 मांगों पर बनी सहमति, खेजड़ी नहीं काटने का भरोसा, धरना समाप्त


फलोदी (जोधपुर). विश्नोई महासभा द्वारा किया जा रहा आन्दोलन रात नौ बजे मांगें मानने के बाद समाप्त हो गया। दोपहर बाद शुरू हुई वार्ता रात साढ़े आठ बजे तक जारी रही।

आखिरकार बाप एसडीएम, तहसीलदार व पटवारी को एपीओ किया गया तथा थानाधिकारी को लाइन हाजिर किया गया। मांगों पर सहमति बनने के बाद धरना समाप्त किया गया। खेजड़ी बचाओ आंदोलन में बढ़ रही विश्नोई समाज के व्यक्तियों के संख्या के आगे प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रतिनिधियों की सारी मांगे मान ली। जिसके बाद आन्दोलन समाप्त की घोषणा की गई।

वार्ता के दौरान फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, लोहावट विधायक किशनाराम विश्नोई, लूणी विधायक महेन्द्र विश्नोई, नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई, पूर्व सांसद जसवंतसिंह विश्नोई, जाम्बा के महंत भगवानदास, संत कृपाचार्य , समाजसेवी पपूराम डारा, रावल जाणी, पार्षद ललित कुमार गहलोत, भागरराम विश्नोई, भंवरालाल भादू, रामसा जाणी, अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र बुडिया, बज्जू प्रधान भागीरथ तेतरवाल, पर्यावरण रक्षक टीम के शिवराज जाखड़, रूपाराम, शिवप्रकाश ढाका, रामेश्वर नगरासरा आदि के साथ जोधपुर एडीएम प्रथम एमएल नेहरा, एडीएम फलोदी हाकम खान, एसडीएम फलोदी डॉ. अर्चना व्यास, एसपी जोधपुर सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ वार्ता का दौर चला। रात नौ बजे छह सूत्री मांगों पर सहमति बनी और भरोसा दिलाने के बाद धरना समाप्त किया गया। 
दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई व खेजड़ी नहीं काटने का भरोसा

प्रशासन व आन्दोलनकर्ताओं के बीच तीन घंटे के करीब चली वार्ता के बाद अधिकारियों ने दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करने और भविष्य में खेजड़ी नहीं काटने का भरोसा दिलाया और लिखित में आश्वस्त किया, जिसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने आन्दोलन समाप्त करने की घोषणा की। 
एसडीएम, आरआइ व पटवारी एपीओ, थानाधिकारी लाइन हाजिर

जानकारी के अनुसार वार्ता में प्रतिनिधि मंडल ने प्रकरण में दोषी बाप उपखण्ड अधिकारी हरीसिंह देवल, तहसीलदार बाप, थानाधिकारी बाप व पटवारी को एपीओ करने की मांग की, जिसे भी मानते हुए उन्हें एपीओ करने का भरोसा दिलाया, जिसके बाद आन्दोलन समाप्त की घोषणा की गई।
महिलाओं का उमड़ा हुजूम

खेजड़ी बचाओ आन्दोलन के तहत एडीएम कार्यालय के आगे चल रहे धरने के चौथे दिन विश्नोई समाज के पुरूषों के साथ महिलाओं का भी हुजूम उमड़ पड़ा। सन्तों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो गई। एडीएम कार्यालय के मुख्य गेट के दोनों ओर विश्नोई समाज के लोगों की भीड जमा होने के साथ मुख्य चौराहा की सड़कें भी जाम होने लगी, जिससे हालात बिगडने का भय व्याप्त हो गया 
पुलिस बल रहा तैनात आन्दोलन के दौरान फलोदी के साथ जोधपुर, जालोर, जैसलमेर व बाड़मेर जिले का पुलिस जाप्ता बुलाया गया। आन्दोलन स्थल पर पुलिस जाप्ता चार दिनों से तैनात रहा। इसमें पुलिस, आरएसी जवानों के साथ अधिकारी भी साथ रहे।

Post a Comment

और नया पुराने