कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि पूरा देश जानता है कि आया राम-गया राम कहावत कहां से आई। गया राम ने एक ही दिन में तीन दल बदले थे, इसलिए चौधरी उदयभान को अपना राजनीतिक इतिहास याद रखना चाहिए।
कांग्रेस के खिलाफ वोट देने वाले विधायक कुलदीप बिश्नोई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की चुनौती स्वीकार की है। साथ ही चुनौती देते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा या उनके बेटे सांसद दीपेंद्र हुड्डा अपनी सदस्यता छोड़कर आदमपुर से चुनाव लड़कर दिखाएं। यहां पर पता लग जाएगा कि उनकी कितनी लोकप्रियता है।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ मोर्चा खोला था और कहा कि वह आदमपुर से इस्तीफा देकर दोबारा चुनाव लड़कर देख लें। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि अगर हुड्डा में हिम्मत है तो वह आदमपुर से चुनाव लड़कर दिखाएं। बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर हलका नहीं बल्कि हमारा परिवार है और चुनाव कुलदीप नहीं आदमपुर की जनता लड़ती है।
बिश्नोई ने आरोप लगाया कि हुड्डा पिता-पुत्र हरियाणा में कांग्रेस को अपनी जेब में रखना चाहते हैं, इसलिए पार्टी के असल कार्यकर्ता निराश हैं। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान द्वारा चौधरी भजन लाल पर अहसान किए जाने पर बिश्नोई ने कहा कि उदयभान को कुछ भी कहने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। बिश्नोई ने कहा कि पूरा देश जानता है कि आया राम-गया राम कहावत कहां से आई। गया राम ने एक ही दिन में तीन दल बदले थे, इसलिए चौधरी उदयभान को अपना राजनीतिक इतिहास याद रखना चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें