रमेश बिश्नोई को दुबई यू॰ए॰ई॰ सरकार ने किया सम्मानित

दिल्ली बिश्नोई समाचार बिश्नई समाज के सदस्य श्री रमेश बाबल निवासी फिटकासनी जोधपुर राजस्थान हाल निवासी दुबई को विश्व एक्स्पो के अन्तर्गत दुबई एक्स्पो 2020 में एक स्वयंसेवक के रूप में सेवा एवं सहयोग देने के लिए यू॰ए॰ई॰ सरकार ने सम्मानित किया है।
रमेश जी बाबल विदेश में रहते हुए भी हमेशा गुरु जम्भेश्वर भगवान की बताई हुई परोपकार की भावना, उत्तम कार्य, जीव दया, पर्यावरण संरक्षण आदि शिक्षाओं का पालन एवं उनका प्रचार-प्रसार करते रहे है। रमेश जी ने गुरु जम्भेश्वर भगवान की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए  “पहले क्रिया आप कमाइए तो औरा ने फ़रमाइए” के शब्द की पालना भली-भाँति की है।
विश्व कल्याण के लिए बिश्नई समाज हमेशा त्याग, बलिदान, सेवा, जीव दया, एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जाना जाता रहा है। और आगे भी विश्व पटल पर निरंतर कार्य करता रहेगा । सम्पूर्ण  बिश्नोई समाज को आप पर गर्व है । 
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया ने पूरे विश्व में अलग अलग देशों में बैठें बिश्नोई समाज के सदस्यों से आह्वान है कि आप सब भी अपने-अपने स्तर पर गुरु महाराज की शिक्षाओं का प्रचार प्रसार विश्व कल्याण के लिए करते रहे । 

 

Post a Comment

और नया पुराने