राजस्थान बश्नोई समाचार फलोदी जोधपुर फलोदी में चल रही वृक्ष कटाई को रोकने के लिए आज धरना स्थल पर नोखा विधायक बिहारी लाल जी बिश्नोई पहुंचे उन्होंने सरकार के नौकर को संकेत करते हुए कहा या तो हमें शीश कटाना पड़ेगा या आपको शीश झुकाना पङेगा।
बिहारी लाल जी ने कहा कि सोमवार को जिला मुख्यालय पर धरना देंगे राजस्थान के सभी जिला में यह धरना दिया जाएगा तथा 36 कौम बिरादरी का हमें सहयोग लेना होगा।
खेजड़ी हमें ऑक्सीजन देती है। यह सब के काम आती है आओ सब मिलकर खेजड़ली बलिदान को फिर दोहराएंगे मां अमृता देवी के हम पुत्र हैं। बलिदान फिर से दौर आएंगे।
एक टिप्पणी भेजें