राजस्थान बिश्नोई समाचार फलोदी,राजस्थान: विगत 17 जून से फलोदी उपखंड मुख्यालय पर बड़ी सीड इलाके में भारी मात्रा में हुई खेजड़ी वृक्षों की कटाई के विरुद्ध धरना जारी है.
विभिन्न मांगों को लेकर बिश्नोई समाज के लोग धरना प्रदर्शन कर रहे है. धरने को लेकर अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जब तक मांग नही मानी जायेगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.
वही संत लालदास के नेतृत्व में बिश्नोई समाज के आधा दर्जन से अधिक लोग आमरण अनशन पर भी बैठे है.. आपको बताते चले कि ये धरना प्रदर्शन सोलर प्लांट के लिए भारी मात्रा में खेजड़ी के वृक्षों की हुई कटाई के विरोध में किया जा रहा है..
भाषण के दौरान उग्र हुवे कृपाराम, दे डाली आत्मदाह की धमकी
प्रदर्शन के बावजूद प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने से बिश्नोई समाज के संत कृपाराम भाषण देते हुवे उग्र हो गए और फलोदी एडीएम कार्यालय के सामने 23 जून को आत्मदाह करने की धमकी दे डाली. अब देखने वाली बात यह है की प्रशासन संत की इस धमकी पर क्या एक्शन लेता है.
खेजड़ी कटाई पर कार्यवाही नहीं होने से नाराज हुए संत ने दी आत्मदाह की धमकी
Admin
0
एक टिप्पणी भेजें