राजस्थान बिश्नोई समाचार धोरीमन्ना बाङमेर शिक्षा के क्षेत्र में समाज के होनहार व जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा हेतु समराथल फाउंडेशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई के निर्देशन में फाउंडेशन के कार्यक्षेत्र का बढ़ाने व संस्था को आर्थिक रूप मजबूत करने हेतु की गई अपील पर आचार्य श्री गोवर्धनरामजी ने नकद शुल्क देकर सर्वप्रथम सदस्यता ग्रहण की तथा क्षेत्र से 32 समाज सेवियों द्वारा तीन साल तक प्रतिवर्ष एक लाख रुपए देकर समराथल भामाशाह बनने की सहमति प्रदान की है। ऐसे ही 33 प्रबुद्धजनों द्वारा समराथल फाउंडेशन की सक्रिय सदस्यता ग्रहण करने की सहमति प्रदान की गई। फाउंडेशन के संगठन सचिव जयप्रकाश खिलेरी ने समराथल फाउंडेशन के उदेश्य एवं अब तक मिले परिणामों से अवगत करवाया।
सामाजिक बुराइयों को त्यागने का लिया संकल्प
इस दौरान उपस्थित बिश्नोई समाज के लोगो ने श्री जम्भेश्वर ज्योति के समक्ष मृत्यूभोज, बाल विवाह व सामाजिक समारोह में नशे का प्रयोग नही करने का संकल्प लिया इस दौरान समराथल फाउंडेशन के महासचिव डॉ पुष्पेंद्र, संगठन सचिव प्रमोद जाणी, जयप्रकाश, रामस्वरूप मांजू, डॉ देवेंद्र तेतरवाल, चैनपुरा सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश गिला, नेड़ीनाडी सरपंच प्रतिनिधि हरीश तेतरवाल, बुल सरपंच किशनाराम डारा, पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र बोला, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मोहनलाल खिलेरी, अखिल भारतीय जीव रक्षा के जिला अध्यक्ष कृष्णकुमार धेतरवाल, ग्राम विकास अधिकारी जगदीश कड़वासरा, भगवानाराम बोला, किसनाराम पूनिया, प्रकाश खिलेरी, भूनिरीक्षक रामाकिशन तेतरवाल, प्रधानाचार्य राममनोहर कड़वासरा, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश कड़वासरा, राधेश्याम ढाका, हनुमानाराम जांगू, भाखराराम तेतरवाल, जयकिशन ढाका, श्रीराम ढाका सहित बड़ी संख्या में बिश्नोई समाज के युवाओं ने सामाजिक बुराइयों को त्यागने का संकल्प लिया
एक टिप्पणी भेजें