धोरीमना में बिश्नोई समाज की सामाजिक बैठक 15 जून को दोपहर 4 बजे विशेष रूप से युवा लेंगे भाग

राजस्थान बिश्नोई समाचार धोरीमन्ना बाङमेर विश्नोई समाज के वर्तमान परिदृश्य, सामाजिक समस्याओं, रुढियों यथा नशाप्रवृति, बाल विवाह, मृत्युभोज आदि पर गहन चिंतन मनन करने हेतू परम आदरणीय संत डॉ गोरधनरामजी आचार्य के सानिध्य में , श्रीमान् ओमप्रकाश जी विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद बाड़मेर एवं अध्यक्ष समराथल फाऊन्डेशन जोधपुर के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमान् गोरधनरामजी कड़वासरा अध्यक्ष मार्केटिंग सोसायटी एवं प्रतिनिधि प्रधान पं समिति धोरीमना की अध्यक्षता में आम बैठक रखी गई है।
 बैठक में समाज की युवा प्रतिभाएं शिक्षित होकर कैसे आगे बढे , बच्चों की शिक्षा हेतु प्रयासरत समाज की संस्थाओं को समाज भी अपना बढचढकर अवदान करे आदि मुख्य बातों पर चर्चा कर निर्णय लिए जायेंगे।
बैठक में समाज के कई गणमान्य नागरिक व अधिकारी भाग लेंगे। बैठक 15 जून दोपहर 4 बजे बिश्नोई धर्मशाला धोरीमन्ना में रखी गरी है‌। जिस में बिश्नोई छात्र छात्राएं व युवा बिजनेस मैन भाग लेंगे। 

Post a Comment

और नया पुराने