राजस्थान बिश्नोई समाचार जय बिश्नोई अगर मन में कुछ कर गुजरने की चाह हो और हौसले बुलंद हो तो कामयाबी को न केवल हासिल किया जा सकता है बल्कि उसे बार-बार दोहराया भी जा सकता है। श्री गंगानगर जिले के विजयनगर के रहने वाले रवि सिहाग ने सफलता की कुछ ऐसी ही इबारत लिखी है। रवि 3 बार UPSC CSE में सफलता हासिल कर हिन्दी मीडियम के अभ्यर्थियों के लिए नजीर पेश कि है। पहले दो बार IRS और अब चौथे प्रयास में UPSC CSE 2021 में 18 वीं रैंक से आईएएस चयनित होने का गौरव प्राप्त हुआ है।
रवि ने अपनी सफलता को दोहराया ही नहीं बल्कि अपना पद बढ़ाने में कामयाब रहे। जहां पहले सफल होकर IRS बने वहीं अब IAS बनकर जिला कलेक्टर के रूप में सेवाएं देंगे।
IAS Ravi Sihag Bishnoi biography
बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले से संबंध रखने वाले रवि सिहाग का जन्म विजयनगर के मध्यमवर्गीय किसान परिवार में हुआ। रवि के पिता का नाम श्री रामकुमार सिहाग है जो पेशे से किसान है।
IAS Ravi Sihag Bishnoi Education
रवि ने प्रारंभिक शिक्षा गांव के विद्यालय से ही ग्रहण की उसके पश्चात आगे की स्कूली शिक्षा विज यनगर व अनूपगढ़ से पूरी की। वर्ष 2015 में स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण कर रवि कैरियर को लेकर नवाबी ख्वाब बुनने लगे। सिविल सेवा में जाने की ख्वाहिश पाले रवि ने UPSC की तैयारी के लिए दिल्ली का रूख किया लेकिन हिन्दी मीडियम के छात्र रहे रवि के लिए यह सफर आसान नहीं रहा।
स्कुल और कॉलेज शिक्षा में एवरेज स्टुडेंट रहे रवि की सफलता की कहानी स्नातक के पश्चात शुरू होती है। हिन्दी मीडियम बैकग्राउंड से होते हुए भी रवि ने सिविल सेवा में जाने का मन बना लिया और इसी अपनी क्षेत्रीय भाषा के पर पकड़ के चलते उन्होंने UPSC EXAM में हिन्दी भाषा को वैकल्पिक विषय के रूप में चुना। पहले ही प्रयास में USPC क्लियर कर अपनी काबिलियत को साबित किया। वो कहते हैं भाषा व्यक्ति की सफलता में बाधा नहीं बनती बल्कि सहायक बनती है। कोई फर्क नहीं पड़ता आप हिन्दी मीडियम से हैं या अंग्रेजी से, सफलता काबिलियत से मिलती है।रवि ने CSE 2021 में चौथे प्रयास में 18 वीं रैंक हासिल की। इससे पूर्व के दो प्रयासों में IRS की पोस्ट हासिल कर पाए। युपीएएसी CSE 2018 में हिन्दी मीडियम के टॉपर रहे। जबकि CSE 2021 में तीसरी बार सफलता को दौहराते हुए 18 वीं रैंक से आईएएस बनकर कमाल कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें